Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के 10वें सीजन की शुरुआत 2 दिसंबर से हो रही है। सबसे पहला लेग अहमदाबाद में होने वाला है और इस दौरान सभी मैच ट्रांसस्टेडिया स्टेडियम में होने वाले हैं। पहले ही दिन फैंस को दो जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। पहले मैच में घरेलू टीम गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) का सामना तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) से होगा और दूसरे मैच में यू मुंबा (U Mumba) के सामने यूपी योद्धाज (UP Yoddhas) की चुनौती होगी। अहमदाबाद लेग में 2 दिसंबर से 7 दिसंबर तक मुकाबले खेले जाएंगे। इस बीच 2,3,4,6 और 7 दिसंबर को दो-दो मैच होंगे और 5 दिसंबर को सिर्फ एक मैच खेला जाएगा। इस बीच गुजरात जायंट्स की टीम सबसे ज्यादा 4 मैच खेलने वाली है। इसके अलावा यूपी योद्धाज, जयपुर पिंक पैंथर्स, तेलुगु टाइटंस, बेंगलुरु बुल्स, बंगाल वॉरियर्स, यू मुंबा और पटना पाइरेट्स ऐसी सात टीमें हैं जो इस लेग में दो-दो मैच खेलते हुए दिखाई देने वाली हैं।दबंग दिल्ली केसी, हरियाणा स्टीलर्स, पुनेरी पलटन और तमिल थलाइवाज ऐसी 4 टीमें हैं जोकि सिर्फ एक मैच खेलने वाली हैं। फैंस फज़ल अत्राचली को 4 बार और पवन सेहरावत, परदीप नरवाल, राहुल चौधरी जैसे दिग्गजों को दो-दो बार इस लेग में एक्शन में देख पाएंगे। अहमदाबाद लेग के आखिरी मुकाबले में गुजरात और पटना की टीमें आमने-सामने होंगी। इस आर्टिकल में हम आपको Pro Kabaddi 2023 के अहमदाबाद लेग में होने वाले सभी मैचों के बारे में बताने वाले हैं। Pro Kabaddi 2023 के अहमदाबाद लेग में कौन-कौन से मैच होने वाले हैं?2 दिसंबर 2023पहला मैच - गुजरात जायंट्स vs तेलुगु टाइटंस, रात 8 बजेदूसरा मैच - यू मुंबा vs यूपी योद्धाज, रात 9 बजे3 दिसंबर 2023तीसरा मैच - तमिल थलाइवाज vs दबंग दिल्ली केसी, रात 8 बजेचौथा मैच - गुजरात जायंट्स vs बेंगलुरु बुल्स, रात 9 बजे 4 दिसंबर 20235वां मैच - पुनेरी पलटन vs जयपुर पिंक पैंथर्स, रात 8 बजे, रात 9 बजेछठा मैच - बेंगलुरु बुल्स vs बंगाल वॉरियर्स, रात 9 बजे5 दिसंबर 2023सातवां मैच - गुजरात जायंट्स vs यू मुंबा, रात 8 बजे6 दिसंबर 2023आठवां मैच - तेलुगु टाइटंस vs पटना पाइरेट्स, रात 8 बजे9वां मैच - यूपी योद्धाज vs हरियाणा स्टीलर्स, रात 9 बजे7 दिसंबर 202310वां मैच - बंगाल वॉरियर्स vs जयपुर पिंक पैंथर्स, रात 8 बजे11वां मैच - गुजरात जायंट्स vs पटना पाइरेट्स, रात 9 बजे