PKL के 10वें सीजन के लिए Patna Pirates ने अपनी टीम में किए चौंकाने वाले बदलाव, नए कोच का हुआ ऐलान

PKL
Pro Kabaddi League के 10वें सीजन के लिए पटना पाइरेट्स को मिला नया कोच (Photo: PKL)

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 10वें सीजन के लिए पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) ने अपनी टीम में चौंकाने वाले बदलाव करते हुए नए कोच का ऐलान कर दिया है। हाल ही में तीन बार की पूर्व चैंपियन टीम ने नरेंद्र कुमार रेधु को मुख्य कोच और अनिल चपराना को सहायक कोच नियुक्त किया है।

आपको बता दें कि नरेंद्र कुमार रेधु को रवि शेट्टी की जगह टीम का हेड कोच बनाया गया है। शेट्टी को 9वें सीजन के लिए पटना का कोच बनाया गया था, लेकिन टीम का प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब रहा था और वो प्ले-ऑफ में जगह बनाने में भी कामयाब नहीं हुए थे। पटना पाइररेट्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा,

"हमारे नए कोच को बहुत-बहुत मुबारकबाद।

नरेंदर सिंह रेधु इससे पहले श्रीलंका स्पोर्ट्स एक्सचेंज कबड्डी टूर्नामेंट में रेड आर्मी टीम के कोच भी रह चुके हैं और उन्होंने टीम को गोल्ड मेडल जीतने में मदद की थी। उनका जन्म जिंद, हरियाणा में हुआ था और उनके पास स्पोर्ट्स कोचिंग में डिपलोमा भी है। PKL में रेधु हरियाणा स्टीलर्स का हिस्सा रह चुके हैं। वो छठे सीजन में टीम के सहायक कोच थे।

इसके अलावा टीम ने 9वें सीजन में यू मुंबा के हेड कोच की भूमिका निभाने वाले अनिल चपराना को आगामी सीजन के लिए अपना सहायक कोच बनाया है। पटना पाइरेट्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए नए सहायक कोच का ऐलान किया,

Pro Kabaddi League, PKL के 9वें सीजन में कैसा रहा था Patna Pirates का प्रदर्शन

PKL 9 तीन बार की पूर्व चैंपियन टीम के लिए बिल्कुल यादगार नहीं रहा था। पटना पाइरेट्स ने 22 मुकाबलों में से सिर्फ 8 मैच जीते थे, 11 मुकाबलों में उन्हें हार मिली थी और 3 मुकाबले उनके टाई के जरिए समाप्त हुए थे। वो 54 अंकों के साथ अंक तालिका में 10वें स्थान पर रहे थे और इसी वजह से वो प्ले-ऑफ में पहुंचने में भी कामयाब नहीं हुए थे।

पटना पाइरेट्स उम्मीद करेगी कि नए कोच और सहायक कोच की मदद से वो 10वें सीजन का खिताब जीतने में कामयाब होंगे। अभी तक 10वें सीजन के शेड्यूल या तारीख का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है उम्मीद की जा सकती है कि एशियन गेम्स के बाद इस सीजन का आयोजन किया जाए। हालांकि कुछ टीमों ने तैयारी शुरू कर दिया है। इससे पहले यूपी योद्धाज ने उपेंद्र कुमार को अपनी टीम का सहायक कोच बनाया है।

Quick Links