PKL 10: परदीप नरवाल हुए बुरी तरह फ्लॉप और टीम की लगातार छठी हार, पॉइंट्स टेबल में स्थिति हद से ज्यादा खराब 

PKL 10
PKL 10 में यूपी योद्धाज की हार के बीच परदीप नरवाल हुए फ्लॉप (Photo: PKL)

PKL 10: प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) केे 10वें सीजन (PKL 10) का 79वां मुकाबला यूपी योद्धाज और पटना पाइरेट्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में पटना ने यूपी को 34-31 से हराया। इस जीत के साथ पटना की टीम 37 अंकों के साथ सातवें और यूपी योद्धाज 23 अंकों के साथ 11वें स्थान पर हैं। यूपी की स्थिति पॉइंट्स टेबल में काफी ज्यादा खराब है।

पटना पाइरेट्स के लिए PKL 10 के इस मैच में रेडिंग में सबसे ज्यादा पॉइंट्स सचिन तंवर और मंजीत दहिया (6) ने लिए और डिफेंस में अंकित ने हाई 5 लगाते हुए 5 टैकल पॉइंट्स लिए। यूपी योद्धाज के लिए रेडिंग में शिवम चौधरी ने सबसे ज्यादा 7 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में हितेश ने 5 टैकल पॉइंट्स लिए। परदीप नरवाल बुरी तरह फ्लॉप हुए और सिर्फ 4 रेड पॉइंट्स हासिल करने में कामयाब हुए।

PKL 10 में परदीप नरवाल का फ्लॉप प्रदर्शन और यूपी योद्धाज की हार

पटना पाइरेट्स ने पहले हाफ के बाद 21-15 से बढ़त बनाई। शिवम चौधरी ने मल्टी पॉइंट्स रेड के साथ मुकाबले की शुरुआत की, लेकिन इसके बाद पटना पाइरेट्स ने दबदबा बनाया और काफी जल्दी यूपी योद्धाज को ऑल-आउट करते हुए मैच में लीड हासिल की। इसके बाद शिवम की ही रेडिंग की बदौलत यूपी ने वापसी का प्रयास किया और पटना के ऊपर ऑल-आउट का खतरा मंडराने लगा था। हालांकि, शिवम के सुपर टैकल होने की वजह से यूपी को झटका लगा और पटना अपनी बढ़त बरकरार रखने में कामयाब हुए। इस बीच पटना के डिफेंस ने परदीप नरवाल को चलने नहीं दिया और इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि परदीप ने अपना खाता 9वीं रेड में तीन बार आउट होने के बाद खोला।

दूसरे हाफ में भी यूपी योद्धाज के पास पटना पाइरेट्स को ऑल-आउट करने का मौका था, लेकिन उनका डिफेंस सही समय पर संयम नहीं दिखा पाया और असफल टैकल टीम के खिलाफ गए। इसी वजह से पटना पाइरेट्स ने अपनी लीड को कम नहीं होने दिया और वो फिर से यूपी को ऑल-आउट करने के करीब आ गए। सुमित सांगवान ने जरूर दो बार अपनी टीम के ऊपर से खतरा टाला और मैच को रोमांचक बनाए रखा। हालांकि, अंत में पटना के रेडर्स ने डू ऑर डाई रेड में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।

पटना पाइरेट्स आखिरकार इस मैच को जीतने में कामयाब हुई और यूपी योद्धाज को सिर्फ एक अंक से ही संतुष्ट करना पड़ा। परदीप नरवाल ने PKL 10 के इस मैच में 15 रेड की, जिसमें वो सिर्फ 4 पॉइंट्स हासिल करने में कामयाब हुए और इसके लिए वो 5 बार आउट हुए। यह यूपी की लगातार छठी हार है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now