PKL 10: Pro Kabaddi League में पटना पाइरेट्स का प्लेऑफ में अभी तक किये गए प्रदर्शन पर एक नज़र 

PKL
Pro Kabaddi League के प्ले-ऑफ में कैसा रहा है पटना पाइरेट्स का प्रदर्शन (Photo: PKL)

PKL 10 (Pro Kabaddi League) में पटना पाइरेट्स ने सीजन 8 के बाद पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। तीन बार की चैंपियन टीम ने मौजूदा सीजन में 22 में से 11 मैचों में जीत दर्ज की और वो 69 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहे थे। टॉप-2 में जगह नहीं बनाने की वजह से उन्हें एलिमिनेटर मुकाबला खेलना होगा।

पटना पाइरेट्स PKL की सबसे सफल टीमों में से एक हैं और वो सबसे ज्यादा तीन बार टूर्नामेंट जीतने वाली टीम भी हैं। उन्होंने सीजन 3, 4 और 5 में जीत दर्ज करते हुए हैट्रिक लगाई थी। इसके अलावा वो एक बार उपविजेता भी रहे हैं। हालॉंंकि, पाइरेट्स को चौथी बार खिताबी जीत दर्ज करनी है, तो उन्हें PKL 10 के एलिमिनेटर में सबसे पहले दबंग दिल्ली से पार पाना होगा और अगर वो जीतने में कामयाब होते हैं, तो सेमीफाइनल में पुनेरी पलटन का सामना करेंगे।

आइए नज़र डालते हैं PKL में पटना पाइरेट्स का प्लेऑफ में अभी तक का प्रदर्शन कैसा रहा है:

-) PKL के पहले सीजन में पटना पाइरेट्स को सेमीफाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हालॉंकि, उन्होंने तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में बेंगलुरु बुल्स को हराया था।

-) PKL के दूसरे सीजन में पटना पाइरेट्स को सेमीफाइनल में यू मुंबा ने हराया था। इसके बाद तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में उन्हें तेलुगु टाइटंस के खिलाफ हार मिली।

-) PKL के तीसरे सीजन के सेमीफाइनल में पटना पाइरेट्स पुनेरी पलटन को हराया और फिर फाइनल में यू मुंबा को हराते हुए पहली बार ट्रॉफी जीती।

-) PKL के चौथे सीजन में पटना पाइरेट्स ने सेमीफाइनल में पुनेरी पलटन और फिर फाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर लगातार दूसरी बार खिताब जीता।

-) PKL के 5वें सीजन में दूसरे एलिमिनेटर में हरियाणा स्टीलर्स, तीसरे एलिमिनेटर में पुनेरी पलटन, दूसरे क्वालीफायर में बंगाल वॉरियर्स और फिर फाइनल में गुजरात जायंट्स को हराते हुए खिताबी जीत की हैट्रिक लगाई थी।

-) PKL के 8वें सीजन के सेमीफाइनल में पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धाज को हराया था, लेकिन फाइनल में उन्हें दबंग दिल्ली के खिलाफ हार मिली।

Quick Links