PKL 10: जयपुर पिंक पैंथर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को प्रो कबड्डी (PKL 10) के 54वें मैच में 45-34 से हराते हुए एकतरफा जीत दर्ज की। जयपुर की यह 9 मैचों के बाद 5वीं जीत है और वो अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। हरियाणा स्टीलर्स की यह चौथी हार है और वो सातवें स्थान पर बनी हुई है।
जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए PKL 10 के इस मैच में अर्जुन देशवाल ने रेडिंग में सबसे ज्यादा 14 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में रेज़ा मीरबघेरी ने हाई 5 लगाते हुए 7 टैकल पॉइंट्स लिए। हरियाणा स्टीलर्स के लिए रेडिंग में चंद्रन रंजीत ने सुपर 10 लगाते हुए 11 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में मोहित नांदल ने हाई 5 लगाते हुए 5 टैकल पॉइंट्स लिए।
PKL 10 में हुई राहुल चौधरी की वापसी
कुछ मैचों में बाहर बैठने के बाद राहुल चौधरी को आखिरकार प्लेइंग 7 में मौका मिला और उन्होंने 12 रेड में तीन अंक हासिल किए और इस बीच वो तीन बार आउट हुए। उन्होंने दो बोनस और एक टच पॉइंट हासिल किया।
पहले हाफ के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ 22-16 से बढ़त बनाई।शुरुआत में दोनों टीमों के बीच मुकाबला एकदम बराबरी का चला, लेकिन अर्जुन देशवाल की रेडिंग के दम पर जयपुर पिंक पैंथर्स ने जल्द ही दबदबा बनाया और हरियाणा स्टीलर्स को ऑल-आउट के करीब ले गए। के प्रपंजन ने अपनी डू ऑर डाई रेड में बोनस के साथ टच पॉइंट हासिल करते हुए अपनी टीम को बचाया। राहुल चौधरी भी गलत समय पर सुपर टैकल हो गए और इसी वजह से हरियाणा ने एक पॉइंट की लीड भी हासिल की। अर्जुन देशवाल ने अपनी एक ही रेड में स्टीलर्स के दो डिफेंडर्स को आउट किया और फिर 16वें मिनट में राहुल सेतपाल के आउट होते ही हरियाणा मैच में पहली बार ऑल-आउट हो गई। अर्जुन देशवाल ने भी अपना सुपर 10 पहले हाफ में ही पूरा कर लिया।
हरियाणा स्टीलर्स ने दूसरे हाफ की शुरुआत शानदार तरीके से की और दबाव जयपुर पिंक पैंथर्स के ऊपर डाला। एक समय जयपुर के ऊपर ऑल-आउट का खतरा मंडराने लगा था, लेकिन पहले साहुल कुमार ने चंद्रन रंजीत और फिर रेज़ा मीरबघेरी ने विनय को सुपर टैकल करते हुए अपनी टीम को बचाया। इसके साथ ही जयपुर की लीड में भी इजाफा हुआ। हालांकि, मैच के 30वें मिनट में चंद्रन रंजीत ने पिंक पैंथर्स के दोनों खिलाड़ियों को आउट करते हुए उन्हें मैच में पहली बार लोना दिया। चंद्रन रंजीत ने PKL 10 के अपने पहले ही मैच में अपना सुपर 10 पूरा कर लिया।
दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिले और उन्होंने एक-दूसरे को आगे नहीं निकलने दिया। हरियाणा के कप्तान मोहित ने भी अपना हाई 5 पूरा किया। अर्जुन देशवाल ने जबरदस्त रेडिंग करते हुए हरियाणा के ऊपर दबाव बनाया और 36वें मिनट में स्टीलर्स दूसरी बार ऑल-आउट हो गई। अंत में जयपुर पिंक पैंथर्स ने आसानी के साथ PKL 10 के इस मैच को जीत लिया और हरियाणा स्टीलर्स को एक अंक भी नहीं मिला।