PKL 10: यू मुंबा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023-24) के 10वें सीजन (PKL 10) का 66वां मुकाबला काफी हाई स्कोरिंग रहा, लेकिन अंत में मैच 44-44 से टाई रहा। यू मुंबा की टीम ने अपने होम लेग में सिर्फ एक मैच जीता और वो अंक तालिका में 5वें एवं हरियाणा स्टीलर्स छठे स्थान पर बने हुए हैं।
यू मुंबा के लिए PKL 10 के इस मैच में रेडिंग में आमिरमोहम्मद ज़फरदानेश ने सुपर 10 लगाते हुए 13 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में सोमबीर ने हाई 5 लगाते हुए 6 टैकल पॉइंट्स लिए। हरियाणा स्टीलर्स के लिए रेडिंग में सिद्धार्थ देसाई और विनय ने 7-7 रेड पॉइंट्स लिए। डिफेंस में कप्तान जयदीप ने सबसे ज्यादा 8 टैकल पॉइंट्स लिए। .
PKL 10 में यू मुंबा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मैच टाई
हरियाणा स्टीलर्स ने पहले हाफ के बाद 23-20 से बढ़त बनाई। हरियाणा स्टीलर्स ने मैच की अच्छी शुरुआत की और काफी जल्दी सिद्धार्थ देसाई ने एक मल्टी पॉइंट्स रेड करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इस बीच स्टीलर्स ने रेडिंग और डिफेंस के दम पर 7वें मिनट ही यू मुंबा को ऑल-आउट किया। इसके बाद यू मुंबा ने वापसी का प्रयास किया और हरियाणा स्टीलर्स मुश्किल में दिखाई दे रही थी, लेकिन सिद्धार्थ देसाई ने सुपर रेड (बोनस + 3 टच) लगाते हुए 4 पॉइंट्स हासिल किए। इसकी बदौलत स्टीलर्स की स्थिति अच्छी रही। पहला हाफ समाप्त होते-होते जरूर यू मुंबा ने अपनी प्रतिद्वंदी को ऑल-आउट की तरफ पुश किया।
दूसरे हाफ की शुरुआत में पहले राहुल सेतपाल ने ज़फरदानेश और फिर जयदीप ने गुमान सिंह को सुपर टैकल करते हुए अपनी टीम के ऊपर से ऑल-आउट के खतरे को टालते हुए लीड में इजाफा किया। जयदीप ने अपना हाई 5 भी पूरा किया। शानदार डिफेंस की बदौलत ने हरियाणा ने यू मुंबा को ऑल-आउट के करीब पहुंचा दिया। मुंबई के कप्तान सुरिंदर सिंह ने चंद्रन रंजीत को सुपर टैकल करते हुए एक बार फिर अंतर को कम करने का काम किया। यू मुंबा ने आखिरकार 30वें मिनट में हरियाणा को पहली बार ऑल-आउट करने में कामयाबी पाई।
30 मिनट के बाद दोनों टीमोंं का स्कोर एकदम बराबरी पर आ गया। हरियाणा स्टीलर्स ने यहां से एक बार फिर मोमेंटम हासिल किया और यू मुंबा के ऊपर दबाव बनाते हुए उन्हें ऑल-आउट किया। हरियाणा ने मैच में लीड हासिल की थी और ऐसा लग रहा था कि यहां से वो मुकाबला जीत जाएंगे, लेकिन मुंबई ने हार नहीं मानी थी। आमिरमोहम्मद के सुपर 10 और सोमबीर के हाई की बदौलत मैच में वापसी करते हुए मैच को रोमांचक बना दिया।
अंतिम मिनट में विनय के आउट होते ही स्टीलर्स दूसरी बार ऑल-आउट हो गए और मुकाबला 44-44 से बराबरी पर आ गया था। इसके बाद दोनों टीमों ने कोई जोखिम नहीं उठाया और मुकाबले को टाई कराना सही समझा। PKL 10 के इस मुकाबले से दोनों टीमों को 3-3 अंक मिले।