PKL 10: Pro Kabaddi 2023 में U Mumba के खिलाफ पहले मैच के लिए UP Yoddhas की संभावित प्लेइंग 7 पर नज़र

Pro Kabaddi 2023
Pro Kabaddi 2023 के लिए क्या होगी यूपी योद्धाज की संभावित प्लेइंग 7?

Pro Kabaddi 2023: यूपी योद्धाज (UP Yoddhas) की टीम प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के पहले ही दिन एक्शन में दिखाई देने वाली है। 2 दिसंबर को टीम लीग स्टेज के पहले मुकाबले में यू मुंबा (U Mumba) का सामना करने वाली है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाने वाला है।

यूपी योद्धाज और यू मुंबा के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस मैच में सभी की नज़र यूपी के रेडर्स और यू मुंबा के डिफेंस के ऊपर होने वाली है। परदीप नरवाल, सुरेंदर गिल और विजय मलिक के सामने रिंकू, गिरीश एर्नाक, महेंदर सिंह और सुरिंदर सिंह जैसे धुरंधर डिफेंडर्स होने वाले हैं।

आपको बता दें कि पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए, जिसमें यूपी और मुंबई ने एक-एक मैच जीता। गौर करने वाली बात यह थी कि जिस मैच में मुंबई का डिफेंस परदीप नरवाल को खामोश रखने में कामयाब हुआ, उस मैच में जीत उनकी हुई। यह दिखाता है कि परदीप की भूमिका कितनी अहम होगी। हालांकि परदीप नहीं भी चलते हैं, तो टीम के पास विजय मलिक और सुरेंदर गिल के रूप में दो जबरदस्त रेडर्स मौजूद हैं।

अब बिना किसी देरी के आइए Pro Kabaddi 2023 में यू मुंबा के खिलाफ होने वाले मैच के लिए यूपी योद्धाज की संभावित प्लेइंग 7 पर नज़र डालते हैं।

Pro Kabaddi 2023 में यू मुंबा के खिलाफ मैच के लिए यूपी योद्धाज की प्लेइंग 7 कैसी होगी?

परदीप नरवाल (कप्तान और सेंटर), नितेश कुमार (राइट कॉर्नर), सुरेंदर गिल (राइट राइट इन), गुरदीप (ऑल-राउंडर), आशु सिंह (राइट कवर), विजय मलिक (लेफ्ट इन) और सुमित सांगवान (लेफ्ट कॉर्नर)।

यूपी योद्धाज की टीम PKL का सीजन 5 से हिस्सा है और इस बीच उन्होंने हर बार प्ले-ऑफ तक का सफर तय किया है। इस बार टीम की कोशिश एक कदम आगे जाते हुए चैंपियन बनने पर होगी। आगामी सीजन के लिए यूपी की टीम काफी ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है। रेडिंग और डिफेंस दोनों ही विभागों में टीम के पास जबरदस्त खिलाड़ी मौजूद हैं।

PKL में यूपी योद्धाज की एक खासियत रही है कि वो अपने स्क्वाड में ज्यादा फेरबदल नहीं करते और उनका प्लेइंग 7 लगभग एक जैसा ही रहता है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि नितेश कुमार, सुमित सांगवान, आशु सिंह, सुरेंदर गिल, गुरदीप जैसे खिलाड़ी शुरुआत से ही यूपी के लिए खेल रहे हैं।

इस बीच टीम ने परदीप नरवाल के रूप में एक जबरदस्त खिलाड़ी को भी शामिल किया। डुबकी किंग ने अपना जलवा यूपी के लिए भी दिखाया है और पिछले सीजन उन्हें पहली बार इस टीम की कप्तानी करने का मौका मिला। उन्होंने निराश नहीं किया और टीम को प्ले-ऑफ तक लेकर गए। इसी वजह से Pro Kabaddi 2023 के लिए यूपी योद्धाज ने उनके ऊपर भरोसा बरकरार रखा और एक बार फिर वो टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

Quick Links