PKL 11 All Teams Probable Captains: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के लिए सभी टीमें पूरी तरह तैयार हैं और अब हर किसी को सीजन के शुरू होने का इंतजार है। हर खेल की तरह कबड्डी में भी कप्तान का अहम योगदान होता है और उनके ऊपर पूरी टीम को चलाने की जिम्मेदारी होती है।
इस समय कुछ टीमें ऐसी हैं जिन्होंने अपने पिछले सीजन के कप्तान को रिटेन किया, तो कई टीमों ने अपने कप्तान को ही रिलीज कर दिया और उन्हें नए कप्तान की जरूरत होने वाली है। पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में टीमें आगामी सीजन के लिए नए कप्तान का ऐलान कर सकती हैं और इस आर्टिकल में हम उन्हीं कप्तानों के बारे में बताने वाले हैं।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में कौन सा खिलाड़ी करेगा किस टीम की कप्तानी?
-) पुनेरी पलटन (असलम इनामदार)
Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में असलम इनामदार की कप्तानी में ही पुनेरी पलटन ने पहली बार ट्रॉफी जीती थी। इस सीजन के लिए पुणे ने ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं और असलम को उन्होंने रिटेन किया है। इसी वजह से एक बार फिर असलम ही पलटन की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
-) हरियाणा स्टीलर्स (जयदीप दहिया)
जयदीप दहिया और मोहित नांदल ने Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में हरियाणा स्टीलर्स की कप्तानी की थी और टीम को फाइनल तक लेकर गए थे। इस बीच मोहित को रिलीज किया जा चुका है और जयदीप अभी भी टीम का हिस्सा हैं। एक बार फिर जयदीप दहिया ही टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
-) जयपुर पिंक पैंथर्स (सुरजीत सिंह)
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने पुराने कप्तान सुनील कुमार को रिलीज कर दिया था और ऑक्शन में उन्हें खरीदा भी नहीं। ऐसे में उन्हें नए कप्तान की जरूरत है और इस स्थिति में टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी सुरजीत सिंह यह जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। सुरजीत अपने साथ सभी खिलाड़ियों को लेकर चल सकते हैं।
-) पटना पाइरेट्स (शुभम शिंदे)
PKL 11 के लिए पटना पाइरेट्स की टीम काफी युवा है और उन्होंने अपने पिछले सीजन के कप्तान को भी रिलीज कर दिया है। इस स्थिति में शुभम शिंदे टीम की कमान संभालने के प्रबल दावेदार दिखाई दे रहे हैं।
-) दबंग दिल्ली केसी (नवीन कुमार)
सीजन 8 की विजेता दबंग दिल्ली केसी की कप्तानी एक बार फिर नवीन कुमार करते हुए दिखाई दे सकते हैं। Pro Kabaddi League के पिछले सीजन में चोटिल होने की वजह से नवीन को आधा टूर्नामेंट मिस करना पड़ा था, लेकिन इस सीजन वो फिर से टीम की कमान संभाल सकते हैं।
-) गुजरात जायंट्स (नीरज कुमार)
PKL 11 के लिए गुजरात जायंट्स ने फज़ल अत्राचली को रिटेन नहीं किया और इस स्थिति में उन्हें भी नए कप्तान की तलाश है। उनकी टीम में वैसे तो कई दावेदार दिखाई दे रहे हैं, लेकिन नीरज कुमार को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। नीरज पहले भी PKL में कप्तानी कर चुके हैं।
-) बंगाल वॉरियर्स (फज़ल अत्राचली)
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के ऑक्शन में भले ही बंगाल वॉरियर्स ने अपने कप्तान मनिंदर सिंह को वापस खरीदा। हालांकि, इस सीजन वो भी नया कप्तान चुन सकते हैं और यह जिम्मेदारी अनुभवी फज़ल अत्राचली को दी जा सकती है। इससे मनी खुलकर खेल पाएंगे।
-) तमिल थलाइवाज (सागर राठी)
PKL के पिछले सीजन की तरह इस बार भी सागर राठी तमिल थलाइवाज की कमान संभालते हुए दिख सकते हैं। PKL 10 में भले ही टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंची थी, लेकिन टीम को अपने स्टार डिफेंडर पर फिर से भरोसा जताना चाहिए।
-) यू मुंबा (सुनील कुमार)
दूसरे सीजन की चैंपियन यू मुंबा ने ऑक्शन में सुनील कुमार को खरीदा और निश्चित तौर पर वो ही टीम के अगले कप्तान बनने के सबसे प्रबल दावेदार हैं। सुनील को PKL में कप्तानी का अनुभव है और वो जयपुर को चैंपियन भी बना चुके हैं।
-) बेंगलुरु बुल्स (नितिन रावल)
Pro Kabaddi League का पिछला सीजन बेंगलुरु बुल्स के लिए अच्छा नहीं रहा था और खुद कप्तान सौरभ नांदल ने भी प्रभावित नहीं किया था। इस स्थिति में उन्हें खुलकर खेलने दिया जा सकता है और नितिन रावल टीम की कप्तानी कर सकते हैं।
-) यूपी योद्धाज (महेंदर सिंह)
Pro Kabaddi League के सीजन 11 के लिए यूपी योद्धाज ने अपने दोनों पूर्व कप्तान (परदीप नरवाल और नितेश कुमार) को रिलीज कर दिया है। ऐसे में उन्हें नए कप्तान की जरूरत है औैर इस स्थिति में अनुभवी महेंदर सिंह को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है, जोकि पहले भी इस लीग में कप्तानी कर चुके हैं।
-) तेलुगु टाइटंस (पवन सेहरावत)
Pro Kabaddi League के पिछले कुछ सीजन तेलुगु टाइटंस के लिए अच्छे नहीं गए हैं और इस सीजन उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। उन्होंने ऑक्शन में पवन कुमार सेहरावत को फिर से खरीदा है और उम्मीद की जा सकती है कि एक बार फिर वो टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।