"मैं इंतजार नहीं कर सकता"- Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए जयपुर पिंक पैंथर्स द्वारा खरीदे जाने के बाद दिग्गज ने तोड़ी चुप्पी

surjeet shares video message shows excitement of joining jaipur pink panthers in pro kabaddi league 11 pkl
Pro Kabaddi League में जयपुर के लिए खेलेंगे सुरजीत नरवाल (Photo Credit: X/@BengaluruBulls)

Surjeet Singh Shares Message after Joining Jaipur Pink Panthers: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में अनुभवी डिफेंडर सुरजीत सिंह (Surjeet Singh) नई टीम के लिए खेलने वाले हैं। सुरजीत को जयपुर पिंक पैंथर्स ने ऑक्शन में 60 लाख रुपये में खरीदा और दिग्गज खिलाड़ी को अपनी टीम का हिस्सा बनाया। अब सुरजीत ने दो बार चैंपियन बन चुकी टीम को जॉइन करने के बाद चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है।

जयपुर पिंक पैंथर्स ने हाल ही में सोशल मीडिया पर सुरजीत सिंह का एक वीडियो डाला है, जिसमें वो पिंक पैंथर्स का हिस्सा बनने के बाद काफी ज्यादा खुश हैं। दिग्गज डिफेंडर ने कहा,

मैं जयपुर पिंक पैंथर्स का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। यह मेरे लिए बेहद खुशी की बात है। आप सभी लोगों के सामने मैं मैदान में उतरने का इंतजार नहीं कर सकता। मैं यहां जीतने और इस सीजन को यादगार बनाने के लिए आया हूं। मिलते हैं जल्द ही।

आप यह वीडियो यहां देख सकते हैं:

Pro Kabaddi League में कैसा रहा है सुरजीत सिंह का प्रदर्शन?

आपको बता दें कि, सुरजीत सिंह Pro Kabaddi League के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। सुरजीत नरवाल ने अपने PKL करियर में कुल 148 मैच खेले हैं और 423 पॉइंट्स हासिल किए हैं। दिग्गज डिफेंडर ने इस बीच 404 टैकल पॉइंट्स हासिल किए हैं, जिसमें उन्होंने 34 हाई 5 भी लगाए हैं। वो लीग के सबसे सफल कवर डिफेंडर में से एक हैं।

सुरजीत अपने करियर में यू मुंबा, बंगाल वॉरियर्स, तमिल थलाइवाज, बेंगलुरु बुल्स, तेलुगु टाइटंस और पुनेरी पलटन के लिए भी खेले हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स उनकी PKL में 7वीं टीम होने वाली है। इससे पहले Pro Kabaddi League के पिछले सीजन में बेंगलुरु बुल्स की ओर से खेलते हुए सुरजीत नरवाल ने कुल 21 मैचों में 56 टैकल पॉइंट हासिल किए थे। उन्होंने 5 हाई 5 भी लगाए थे।

वो बुल्स के शानदार डिफेंडर्स में से एक थे, लेकिन इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद बेंगलुरु बुल्स ने सुरजीत नरवाल में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। हालांकि, जयपुर के लिए वो बड़े फायदेमंद साबित हो सकते हैं और रेज़ा मीरबेघरी के साथ उनकी कवर में जोड़ी देखने लायक होगी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications