Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए हरियाणा स्टीलर्स का पूरा स्क्वाड: कप्तान हुआ बाहर, 2.07 करोड़ में खरीदा सबसे महंंगा विदेशी खिलाड़ी

Sneha
Haryana Steelers Full Squad PKL 11
PKL 11 के लिए हरियाणा स्टीलर्स का स्क्वाड (Photo Credit - Instagram/haryanasteelers)

Haryana Steelers Full Squad PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में पिछले सीजन फाइनल पहुंचने वाली हरियाणा स्टीलर्स ने PKL 11 के लिए एक मजबूत लाइनअप तैयार किया है। हरियाणा स्टीलर्स ने आगामी सीजन के ऑक्शन से पहले अपने कोर खिलाड़ियों को रिटेन किया और इसके साथ ही एक बार फिर डिफेंस को मजबूत करने का काम किया।

हरियाणा स्टीलर्स ने Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में किसे खरीदा?

हरियाणा स्टीलर्स ने इस बार ईरानी खिलाड़ी मोहम्मदरेज़ा शादलू चियानेह पर सबसे ज्यादा खर्चा किया। मोहम्मदरेजा शादलू को खरीदने के लिए टीम ने 2.07 करोड़ रुपए खर्च किए। शादलू पिछले सीजन की तरह इस सीजन भी सबसे महंगे खरीदे जाने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं। बता दें शादलू ने पिछले कुछ सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसके चलते उन्हें एक बड़ी रकम मिली है। इसके अलावा टीम ने डिफेंडर संजय को 13.20 लाख में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। हरियाणा टीम पहले से ही इतनी संतुलित थी कि उन्हें ऑक्शन में ज्यादा कुछ करने की जरूरत ही नहीं पड़ी।

Pro Kabaddi League के 11वें सीजन से पहले हरियाणा स्टीलर्स को लगा तगड़ा झटका

हरियाणा स्टीलर्स ने आगामी सीजन के लिए अपने दोनों कप्तान जयदीप दहिया, मोहित नांदल, राहुल सेतपाल, विनय, शिवम पटारे, विशाल टाटे, घनश्याम मगर जैसे खिलाड़ियों को रिटेन किया था। हालांकि, सीजन शुरू होने से पहले ही टीम को तगड़ा झटका लगा है और कप्तान मोहित को रिलीज कर दिया गया है। यह काफी चौंकाने वाला फैसला था और इसके पीछे के कारण का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। मोहित के बाहर होने से टीम के डिफेंस को नुकसान होगा और देखना होगा कि कोच मनप्रीत सिंह किस तरह से इस कमी को पूरा करने में कामयाब होते हैं। उनकी गैरमौजूदगी में जयदीप, राहुल और राहुल की जिम्मेदारी काफी बढ़ जाएगी।

Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए हरियाणा स्टीलर्स की टीम इस प्रकार है:

रेडर: घनश्याम रोका मगर, विनय, शिवम पटारे, विशाल टेटे, जया सूर्या एनएस, विकास जाधव और अभिषेक।

डिफेंडर: जयदीप दहिया, राहुल सेतपाल, संजय, मणिकंदन एस, आशीष गिल, हरदीप और मणिकंदन।

ऑलराउंडर: मोहम्मदरेज़ा शादलू चियानेह, नवीन, संस्कार मिश्रा और साहिल।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now