U Mumba Full Squad PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के पिछले कुछ सीजन यू मुंबा की टीम के लिए बिल्कुल भी अच्छे नहीं रहे हैं और पिछले तीन सीजन से तो वह टॉप 6 में भी अपनी जगह नहीं बना पाए हैं। ऐसे में PKL 11 के लिए यू मुंबा ने ज्यादा खिलाड़ियो को रिटेन नहीं किया था और अपने कप्तान को भी रिलीज कर दिया था।
ऑक्शन में दूसरे सीजन की चैंपियन टीम के ऊपर सभी की नज़र थी और यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने काफी अच्छा काम किया है। इसके अलावा यू मुंबा ने अपनी टीम में सबसे सफल कवर डिफेंडर्स (सुनील कुमार और परवेश भैंसवाल) को अपनी टीम में शामिल किया है। इससे उनका डिफेंस काफी ज्यादा मजबूत हो गया है।
यू मुंबा ने Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में किसे खरीदा?
डिफेंडर सुनील कुमार इस बार यू मुंबा के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। सुनील कुमार को यू मुंबा की टीम ने 1.015 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया है। सुनील PKL इतिहास के सबसे महंगे भारतीय डिफेंडर भी हैं और इस बार वो नई टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा उन्होंने रेडर मंजीत पर भी खूब खर्च किया। मंजीत के लिए उन्होंने 80 लाख रुपए खर्च किए हैं।
ऑक्शन से पहले यू मुंबा ने रिंकू, आमिरमोहम्मद ज़फरदानेश, बिट्टू, मुकिलन शनमुगम, सोमबीर, गोकुलकनन एम और शिवम को रिटेन किया था। अभी तक यू मुंबा ने Pro Kabaddi League का खिताब अभी तक सिर्फ एक बार जीता है। उन्होंने सीजन 2 में बेंगलुरु बुल्स को शिकस्त देते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इस सीजन भी टीम से काफी उम्मीद होगी और देखना होगा कि अनुभव और युवा खिलाड़ियों का यह तालमेल टीम को PKL 11 में कहां तक लेकर जाता है।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए यू मुंबा की टीम इस प्रकार है:
रेडर्स: शिवम, मंजीत दहिया, सतीश कनन, एम धनासेकर, स्टुअर्ट सिंह, विशाल चौधरी और अजीत चोहान।
डिफेंडर्स: सुनील कुमार, परवेश भैंसवाल, रिंकू एचसी, बिट्टू, गोकुलकनन, मुगिलन, सोमबीर, आशीष कुमार, आमिर घोरबनी, लोकेश, दीपक कुंदु और सनी।
रेडर्स: आमिरमोहम्मद ज़फरदानेश और शुभम कुमार।