प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 9वें सीजन (PKL 2022) का पहला लेग इस समय बैंगलोर में चल रहा है और अभी तक 23 मुकाबले टूर्नामेंट में खेले जा चुके हैं। कुछ टीमों ने अभी तक अपने प्रदर्शन से सभी को काफी ज्यादा प्रभावित किया, तो कई टीमें ऐसी हैं जिन्होंने काफी निराश किया है।
गत विजेता दबंग दिल्ली ने वहीं से शुरू किया, जहां उन्होंने पिछले सीजन का अंत किया था। अभी तक उन्हें कोई भी टीम नहीं हरा सकी है। इसके अलावा बंगाल वॉरियर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स ऐसी टीमें हैं जिन्होंने अपने दिग्गज खिलाड़ियों के प्रदर्शन के दम पर अच्छी शुरुआत की है। तेलुगु टाइटंस से काफी उम्मीद थी, लेकिन उनके प्रमुख प्लेयर्स ने काफी ज्यादा निराश किया।
PKL 2022 में सभी टीमों ने कम से कम 3 मैच खेल लिए हैं, लेकिन इस बीच दो टीमें ऐसी भी हैं जोकि अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई हैं और इस आर्टिकल में हम ऐसी ही टीमों के बारे में बात करने वाले हैं:
#) PKL 2022 में नहीं खुला तीन बार की पूर्व चैंपियन पटना पाइरेट्स का खाता
पटना पाइरेट्स ने PKL 2022 से पहले अपने पिछले सीजन के डिफेंस को रिटेन किया था और उन्हें उम्मीद होगी कि वो PKL 8 के प्रदर्शन को दोहराने में कामयाब होंगे, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ है। तीन बार की पूर्व चैंपियन की शुरुआत पुनेरी पलटन के खिलाफ टाई के साथ की थी। हालांकि इसके बाद वो लगातार तीन मैच हार चुके हैं।
उन्हें इसके बाद जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ 30-35, तेलुगु टाइटंस के खिलाफ 21-30 और बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ 26-54 से हार का सामना करना पड़ा था। 4 मैचों के बाद वो सिर्फ 4 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर हैं।
#) PKL 2022 में तमिल थलाइवाज को भी अभी तक नहीं है मिली जीत
तमिल थलाइवाज ने PKL 2022 में अपनी टीम में पवन सेहरावत को शामिल किया, लेकिन पहले मैच में ही उनके चोटिल होने की वजह से टीम को बड़ा झटका लगा है और अभी तक नहीं खेल पाए हैं। तमिल ने 3 मैच खेले हैं, जिसमें दो मैच वो हारे हैं और एक मुकाबला टाई खेला। उन्होंने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 31-31 से टाई खेला। इसके बाद उन्हें हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ 27-22 और फिर यू मुंबा के खिलाफ 39-32 से हार का सामना करना पड़ा। अंक तालिका में वो 5 अंकों के साथ 11वें स्थान पर हैं।