PKL 2022 के फाइनल मुकाबले में सुनील कुमार (Sunil Kumar) की कप्तानी वाली जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) का सामना फज़ल अत्राचली (Fazel Atrachali) की कप्तानी वाली पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) के खिलाफ होने वाला है। दोनों टीमों का सामना मुंबई के NSCI स्टेडियम में 17 दिसंबर को होने वाला है।
जयपुर पिंक पैंथर्स और पुनेरी पलटन ने लीग स्टेज में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया और यह टेबल्स टॉपर्स भी रहे थे। इस बीच दोनों टीमों की सबसे खास बात यह काफी युवा टीम हैं। जयुपर और पुणे के ज्यादातर खिलाड़ी काफी ज्यादा युवा हैं। जयपुर के लिए सुनील कुमार और राहुल चौधरी, साथ ही पुनेरी पलटन के लिए फज़ल अत्राचली और मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श को हटा दिया जाए, तो बचे हुए खिलाड़ियों के पास ज्यादा से ज्यादा 2 सीजन का अनुभव ही है।
इसी वजह से उनके प्रदर्शन से हर कोई प्रभावित है। हालांकि आप यह सोच रहे हैं कि दोनों टीमों के किसी खिलाड़ी ने आजतक PKL टाइटल नहीं जीता है, तो आप पूरी तरह से गलत हैं। आपको बता दें कि दोनों टीमों में मिलाकर तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जोकि दूसरी टीमों के लिए खिताब जीत चुके हैं और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही प्लेयर्स के ऊपर नज़र डालने वाले हैं।
#) PKL 2022 में पुनेरी पलटन के कप्तान फज़ल अत्राचली दो अलग टीमों के लिए ट्रॉफी जीत चुके हैं
फज़ल अत्राचली लीग के सबसे सफल डिफेंडर होने के साथ-साथ सबसे सफल कप्तान भी हैं। उन्होंने इस सीजन ही अनूप कुमार का रिकॉर्ड तोड़ा था। इस बीच दूसरे सीजन से इस लीग में खेलने वाले फज़ल अत्राचली यू मुंबा और पटना पाइरेट्स के लिए खेलते हुए ट्रॉफी जीत चुके हैं। फज़ल सीजन 2 में यू मुंबा का हिस्सा थे और टीम ने खिताबी जीत दर्ज की थी। उस सीजन फज़ल ने 5 मुकाबले खेले, जिसमें उनके 12 पॉइंट्स थे। 11 पॉइंट्स उन्होंने टैकल और एक रेड पॉइंट हासिल किया था।
इस बीच वो एक हाई 5 लगाने और 2 सुपर टैकल करने में भी कामयाब हुए। इसके बाद फज़ल सीजन 4 में पटना पाइरेट्स का हिस्सा थे और वो अपने करियर में दूसरी बार चैंपियन बनने में कामयाब हुए। उस सीजन में ईरानी खिलाड़ी ने 16 मुकाबले खेले, जिसमें उनके नाम 52 पॉइंट्स थे। उन्होंने सभी पॉइंट्स टैकल करते हुए हासिल किए। साथ ही 4 हाई 5 लगाई और 7 सुपर टैकल भी किए।
#) PKL में बंगाल वॉरियर्स के साथ चैंपियन बन चुके हैं मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श
पुनेरी पलटन ने इस साल मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श को 86 लाख रुपये में खरीदा था। उनकी और फज़ल अत्राचली की जोड़ी ने पुणे के लिए काफी अच्छा किया। सेमीफाइनल में भी नबी ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। 17 दिसंबर को नबीबक्श अपना पहला फाइनल नहीं खेलने वाले हैं। इससे पहले वो सीजन 7 में बंगाल वॉरियर्स के लिए खेलते हुए ट्रॉफी जीत चुके हैं।
मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श ने 23 मुकाबले खेले थे, जिसमें उनके 122 पॉइंट्स थे। 92 पॉइंट्स उन्होंने रेड और 30 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे। इस बीच नबी ने एक सुपर टेन और एक हाई 5 लगाया। उन्होंने 3 सुपर रेड और दो सुपर टैकल भी किए। दबंग दिल्ली केसी के खिलाफ फाइनल में भी नबीबक्श ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा पॉइंट्स हासिल किए थे।
#) PKL 2022 में जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान सुनील कुमार भी चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके हैं
इस सीजन जयपुर पिंक पैंथर्स ने सुनील कुमार को खरीदा और उन्हें अपनी टीम का कप्तान भी बनाया। सुनील कुमार ने अपनी टीम को बिल्कुल भी निराश नहीं किया। बतौर कप्तान वो युवा टीम को शानदार तरीके से आगे लेकर गए हैं और टीम को फाइनल में पहुंचाया। बतौर खिलाड़ी भी उनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है और वो लीग के टॉप डिफेंडर्स में शामिल हैं।
फाइनल में सुनील कुमार की नज़र पहली बार बतौर कप्तान PKL की ट्रॉफी जीतने पर होगी। इससे पहले वो बतौर खिलाड़ी PKL का खिताब जीत चुके हैं। सीजन 4 में सुनील कुमार पटना पाइरेट्स का हिस्सा थे, जहां उन्होंने बहुत ही कम मौके मिले थे। इसके बावजूद वो चैंपियन बनने वाली टीम का हिस्सा थे।