प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के नौवें सीजन (PKL 2022) में दो हफ्ते हो चुके हैं और कुल मिलाकर 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं। पिछले सीजन की चैंपियन दबंग दिल्ली मौजूदा सीजन में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और 5 में से लगातार 5 मैच जीत चुकी है। दूसरी तरफ पहला मैच हारने के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने लगातार चार मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर कब्ज़ा जमाया हुआ है।
हालाँकि कुछ टीमों का प्रदर्शन PKL 2022 में उम्मीद के अनुसार नहीं रहा है और इसमें सबसे चौंकाने वाला परिणाम अभी तक पटना पाइरेट्स का रहा है। तीन बार की चैंपियन और पिछले सीजन की फाइनलिस्ट पटना पाइरेट्स इस सीजन 5 मैचों में एक भी जीत हासिल नहीं कर सकी है। इसके अलावा तेलगु टाइटंस का भी प्रदर्शन अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है।
PKL 2022 में पिछले हफ्ते 14 मैच खेले गए और उसमें तीन टीमें ऐसी रही जिन्होंने एक भी मुकाबला नहीं जीता
# हरियाणा स्टीलर्स
पहले हफ्ते लगातार दो मैच जीतने वाली हरियाणा स्टीलर्स को दूसरे हफ्ते दो मैचों में लगातार दो हार का सामना करना पड़ा। 14 अक्टूबर को जयपुर पिंक पैंथर्स ने एकतरफा मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को 44-31 से हराया, वहीं 17 अक्टूबर को एक बेहद नजदीकी मुकाबले में दबंग दिल्ली ने हरियाणा स्टीलर्स को 38-36 से हराया था।
हरियाणा स्टीलर्स फिलहाल चार मैचों में दो जीत और दो हार के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर हैं।
# तेलुगु टाइटंस
पहले हफ्ते तीन में से दो मैच गंवाने वाली तेलुगु टाइटंस के लिए दूसरा हफ्ता भी अच्छा नहीं रहा और दो मैचों में दो हार का सामना करना पड़ा। 15 अक्टूबर को दबंग दिल्ली ने एकतरफा मुकाबले में तेलुगु टाइटंस को 46-26 से हराया, वहीं 18 अक्टूबर को रोमांचक मैच में पुनेरी पलटन ने तेलुगु टाइटंस को 26-25 से मात दी।
तेलुगु टाइटंस फिलहाल पांच मैचों में एक जीत और चार हार के साथ अंक तालिका में 11वें स्थान पर हैं।
# पटना पाइरेट्स
तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स के लिए PKL 2022 अभी तक काफी निराशाजनक रहा है। पहले हफ्ते तीन में से दो मैच गंवाने के अलावा एक मैच टाई करवाने वाली पटना पाइरेट्स को दूसरे हफ्ते भी दो मैचों में लगातार दो हार का सामना करना पड़ा। 15 अक्टूबर को बंगाल वॉरियर्स ने पटना पाइरेट्स को एकतरफा मुकाबले में 54-28 से बुरी तरह हराया। 17 अक्टूबर को तमिल थलाइवाज ने बेहद रोमांचक मुकाबले में पटना पाइरेट्स को 33-32 से हराया।
5 मैचों के बाद पटना पाइरेट्स अभी भी पहली जीत की तलाश में हैं और अंक तालिका में आखिरी (12वें) स्थान पर हैं।