PKL 2022: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का 9वां सीजन खत्म हो चुका है। फाइनल मिलाकर टूर्नामेंट में 137 मुकाबले खेले गए और इन 137 मैचों में कई यादगार मैच देखने को मिले हैं। इन मैचों के जरिए कई बड़े रिकॉर्ड बने हैं और साथ ही दिग्गजों के रिकॉर्ड टूटे हैं।
फज़ल अत्राचली, मोहम्मदरेजा चियानेह शादलू, परदीप नरवाल जैसे खिलाड़ियों ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कराया है। इसके अलावा मंजीत छिल्लर, नीरज कुमार के रिकॉर्ड भी टूटे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में बात करेंगे जो इस सीजन अबतक टूट चुके हैं
#) PKL 2022 में पटना पाइरेट्स के मोहम्मदरेजा शादलू ने एक मैच में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स लेने का रिकॉर्ड बनाया
पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली केसी के बीच हुए PKL 2022 के 89वें मैच में मोहम्मदरेजा शादलू ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसे तोड़ना आने वाले समय में किसी भी डिफेंडर के लिए आसान नहीं होने वाला है। शादलू ने दिल्ली के खिलाफ मैच में 16 टैकल पॉइंट्स हासिल किए और वो एक मैच में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले डिफेंडर बन गए हैं। उन्होंने नीरज कुमार और मंजीत छिल्लर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 11-11 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे। शादलू ने 8 सुपर टैकल करते हुए यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
#) Pro Kabaddi League के सबसे सफल कप्तान बने फज़ल अत्राचली
पुनेरी पलटन के मौजूदा कप्तान फज़ल अत्राचली अब Pro Kabaddi League इतिहास के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। PKL 2022 के 96वें मैच में पुनेरी पलटन द्वारा जयपुर पिंक पैंथर्स को हराने के साथ ही फज़ल अत्राचली ने इतिहास रच दिया और कप्तान के तौर पर 53वां मैच जीता। उन्होंने कैप्टन कूल के नाम से मशहूर अनूप कुमार को पीछे छोड़ा, जिन्होंने कप्तान के तौर पर 52 मैच जीते। फज़ल 57 जीत के साथ टॉप पर हैं।
#) PKL इतिहास के सबसे सफल डिफेंडर बने फज़ल अत्राचली
इस सीजन से पहले PKL में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल करने का रिकॉर्ड मंजीत छिल्लर (391 टैकल पॉइंट्स) के नाम था, लेकिन PKL 2022 के 58वें मैच में फज़ल अत्राचली ने यूपी योद्धाज के खिलाफ मंजीत के इस रिकॉर्ड को तोड़ा और वो इस लीग के सबसे सफल डिफेंडर बनने में कामयाब हुए। इसके अलावा ईरान के सुल्तान PKL में 400 से ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी भी बने। फज़ल अत्राचली का यह रिकॉर्ड जल्द ही टूटते हुए दिखाई नहीं दे रहा है।
#) PKL 2022 में 1500 रेड पॉइंट्स पूरा करने वाले पहले रेडर बने परदीप नरवाल
परदीप नरवाल को रिकॉर्ड ब्रेकर ऐसे ही नहीं कहा जाता है और इस लीग में ऐसे कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड हैं जोकि परदीप नरवाल के नाम हैं। इस सीजन उन्होंने 1400 और 1500 रेड पॉइंट्स पूरे किए। ऐसा करने वाले वो इस लीग के पहले रेडर बने हैं। आपको बता दें कि इससे पहले परदीप नरवाल 1000, 1100, 1200, 1300 रेड पॉइंट पूरा करने वाले भी पहले खिलाड़ी हैं। उन्हें पछाड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होने वाला है।