PKL 2022 में Rahul Chaudhari के बुरी तरह फ्लॉप होने के बावजूद उनकी टीम ने लगाया जीत का चौका

PKL 2022
PKL 2022 में मनिंदर सिंह और राहुल चौधरी हुए बुरी तरह फ्लॉप (Photo: Pro Kabaddi League)

प्रो कबड्डी लीग (PKL 2022) के 26वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) को 39-24 से हराया। यह जयपुर पिंक पैंथर्स की लगातार चौथी जीत है और वो अंक तालिका में 21 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। बंगाल वॉरियर्स की यह 5 मैचों के बाद दूसरी हार है और वो अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

PKL 2022 के 26वें मैच में राहुल चौधरी और मनिंदर सिंह ने किया निराश

पहले हाफ के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ 20-12 से बढ़त बनाई। शुरुआत में मुकाबला बराबरी का चल रहा था। एक तरफ जयपुर के डिफेंस ने मनिंदर सिंह को नहीं चलने दिया और दूसरी तरफ बंगाल वॉरियर्स के डिफेंस में राहुल चौधरी के ऊपर दबाव बनाया। हालांकि अर्जुन देशवाल-वी अजीत कुमार की जबरदस्त रेडिंग और डिफेंस से मिले समर्थन की मदद से पिंक पैंथर्स ने 15वें मिनट में पहली बार बंगाल वॉरियर्स को ऑल-आउट किया। बंगाल के खराब प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मनिंदर सिंह ने अपना खाता ही 19वें मिनट में खोला और वो पहले हाफ में सिर्फ एक रेड पॉइंट हासिल कर पाए। जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए अर्जुन देशवाल ने 6 रेड पॉइंट्स हासिल किए और राहुल चौधरी का स्कोर 0 रहा।

It’s not over yet and we advise you to stay put because #FantasticPanga mein kuch bhi ho sakta hai! 😌 HT score - #BEN 12: 20 #JPP #vivoProKabaddi #BENvJPP

बंगाल वॉरियर्स ने दूसरे हाफ की शुरुआत अच्छे तरीके से की। पहले उन्होंने डिफेंस करते हुए अर्जुन देशवाल और वी अजीत कुमार को आउट किया। फिर श्रीकांत जाधव ने डू और डाई रेड में अहम रेड पॉइंट हासिल करते हुए दोनों टीमों के अंतर को कम किया। इस बीच जयपुर की टीम ने राहुल चौधरी को सबस्टीट्यूट कर दिया, जोकि मैच में एक अंक भी हासिल नहीं कर पाए। जयपुर ने अपनी टीम की लीड में इजाफा किया और इसी वजह से वो एक बार फिर बंगाल को ऑल-आउट करने के करीब आ गए थे।

मैच के 30वें मिनट में दूसरी बार बंगाल वॉरियर्स की टीम ऑल-आउट हो गई। यहां से बंगाल वॉरियर्स के पास वापसी का सिर्फ एक विकल्प था जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑल-आउट करना, लेकिन पहले सीजन की विजेता टीम ने बंगाल के रेडर्स को चलने ही नहीं दिया और इसी वजह से पिंक पैंथर्स ने शानदार तरीके से अपनी लीड को बरकरार रखा। अर्जुन देशवाल ने इस बीच 36वें मिनट में इस सीजन का अपना तीसरा सुपर 10 भी पूरा किया। अंत में बंगाल वॉरियर्स का प्रयास सिर्फ हार का अंतर 7 या उससे कम लाने पर था, जिससे वो एक अंक हासिल कर पाए। हालांकि उन्हें इसमें बिल्कुल भी कामयाबी नहीं मिली और जयपुर ने बहुत ही आसानी से इस मैच को जीत लिया और वॉरियर्स को इस मैच से कुछ नहीं मिला।

Idhar chala mein udhar chala 🎶Panthers' fans, Bhavani Rajput ne kidhar chala?#vivoProKabaddi #FantasticPanga #BENvJPP https://t.co/iYUuL0ocs0

इस मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए रेडिंग में अर्जुन देशवाल ने सबसे ज्यादा 10 और डिफेंस में अंकुश ने हाई 5 लगाते हुए 5 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। बंगाल वॉरियर्स के लिए श्रीकांत जाधव ने सबसे ज्यादा 5 रेड पॉइंट्स और डिफेंस में गिरीश मारुती एर्नाक में 3 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। बंगाल के कप्तान ने मैच में सिर्फ दो ही पॉइंट्स लिए और उन्होंने बुरी तरह निराश किया।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment