PKL 2022 के 47वें मुकाबले में यू मुंबा (U Mumba) ने बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) को 36-25 से हराया और अंक तालिका में जबरदस्त छलांग लगाते हुए आठवें से पांचवें स्थान पर पहुंच गए। बंगाल वॉरियर्स की यह 8 मैचों में चौथी हार है और वह सातवें स्थान पर खिसक गए हैं।
PKL 2022 में यू मुंबा के खिलाफ नहीं चले मनिंदर सिंह
पहले हाफ के बाद यू मुंबा ने मैच में 21-13 की बढ़िया बढ़त हासिल कर ली थी। यू मुंबा की तरफ से कप्तान सुरिंदर सिंह और रिंकू ने डिफेंस में शानदार प्रदर्शन किया। सुरिंदर ने 4 और रिंकू ने 3 टैकल पॉइंट लिए। बंगाल वॉरियर्स की तरफ से कप्तान मनिंदर सिंह और श्रीकांत जाधव ने ज्यादा प्रभावित नहीं किया और सिर्फ 4-4 रेड पॉइंट ले सके। बंगाल वॉरियर्स की टीम ऑल आउट भी हुई जिसकी वजह से वह 8 अंकों से पीछे हो गए।
दूसरे हाफ में भी यू मुंबा ने अपनी बढ़त को कायम रखा और अंत में 11 पॉइंट के बहुत ही जबरदस्त अंतर से जीत हासिल की। यू मुंबा की तरफ से सब्स्टीट्यूट के तौर पर आये आशीष ने मैच में बढ़िया प्रदर्शन किया और 8 रेड पॉइंट लिए। डिफेंस में रिंकू और मोहित ने हाई 5 पूरा किया और बंगाल वॉरियर्स के रेडर्स को तगड़ा झटका दिया। रिंकू ने मैच में 8 और मोहित ने 7 टैकल पॉइंट लिए।
बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह मैच में फ्लॉप रहे और सिर्फ 6 रेड पॉइंट ले सके। बंगाल की तरफ से सिर्फ श्रीकांत जाधव ने अच्छा प्रदर्शन किया और 8 रेड एवं एक टैकल पॉइंट सहित मैच में 9 पॉइंट लिए लेकिन टीम को एकतरफा हार से नहीं बचा सके। डिफेंस में बंगाल वॉरियर्स की तरफ से सिर्फ बालाजी डी ही प्रभावित कर सके और उन्होंने 4 टैकल पॉइंट लिए।