PKL 2022 के 132वें मैच में यू मुंबा ने बेंगलुरु बुल्स को 36-30 से हराते शानदार जीत दर्ज की। इसी के साथ दूसरे सीजन की विजेता ने जीत के साथ लीग स्टेज का अंत किया। दूसरी तरफ बुल्स को प्ले-ऑफ से पहले हार का सामना करना पड़ा और दिग्गज विकास कंडोला एक बार फिर बुरी तरह फ्लॉप हुए। उन्होंने सिर्फ 6 रेड पॉइंट्स हासिल किए और इसके लिए वो 7 बार आउट हुए।ProKabaddi@ProKabaddiWhen the whole of India cheers: 𝐒𝐚𝐜𝐡𝐢𝐧 .. 𝐒𝐚𝐜𝐡𝐢𝐧 🏽🏽🏽You know the drill!#vivoProKabaddi #FantasticPanga #BLRvMUM413When the whole of India cheers: 𝐒𝐚𝐜𝐡𝐢𝐧 .. 𝐒𝐚𝐜𝐡𝐢𝐧 👏🏽👏🏽👏🏽You know the drill!#vivoProKabaddi #FantasticPanga #BLRvMUM https://t.co/3Fjki8yYDaPKL 2022 का अंत यू मुंबा ने जीत के साथ कियाइस मैच में यू मुंबा के लिए रेडिंग में जय भगवान ने सबसे ज्यादा 11 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में शिवांश ठाकुर ने 7 और राहुल सेतपाल ने 5 टैकल पॉइंट्स लिए। बेंगलुरु बुल्स के लिए सचिन नरवाल ने 7 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में अमन ने 5 टैकल पॉइंट्स लिए। पहले हाफ के बाद बेंगलुरु बुल्स और यू मुंबा के बीच स्कोर 12-12 से बराबरी पर रहा। शुरुआत में दोनों टीमों के रेडर्स ने पॉइंट लाने शुरू किए, लेकिन जल्द ही मुकाबले की रफ्तार काफी धीमी हो गई। इस बीच डू और डाई रेड ज्यादा देखने को मिली, जिसमें डिफेंडर्स ने अपना दबदबा दिखाया। पहला हाफ खत्म होने से पहले जय भगवान ने सुपर रेड (बोनस + 2 टच पॉइंट्स) लगाते हुए अपनी टीम को पिछड़ने नहीं दिया। आपको बता दें कि पहले हाफ में बेंगलुरु बुल्स की तरफ से रेडर्स ने 7 और डिफेंडर्स ने 5 अंक हासिल किए। यू मुंबा के रेडर्स ने 8 और डिफेंडर्स 4 पॉइंट्स लिए। दूसरे हाफ की शुरुआत में पहले बेंगलुरु बुल्स के विकास कंडोला और फिर यू मुंबा के सचिन नरवाल टैकल हो गए। जय भगवान को दूसरे मौके पर कामयाबी मिली और इसी वजह से मुंबई की टीम बुल्स को ऑल-आउट करने के करीब आ गए। 24वें मिनट में आखिरकार पहली बार बेंगलुरु बुल्स ऑल-आउट हो गई। जय भगवान ने अपना सुपर 10 भी पूरा किया। दूसरी तरफ बुल्स के रेडर्स ने भी पॉइंट्स लाना जारी रखा। विकास कंडोला ने भी सुपर रेड लगाते हुए यू मुंबा के तीन खिलाड़ियों को आउट करते हुए थोड़ा मोमेंटम हासिल किया। यू मुंबा के जब तीन किलाड़ी रह गए थे तभी शिवांश ने सचिन नरवाल को सुपर टैकल के जरिए आउट कर दिया। शिवांश ने अपना हाई 5 भी पूरा किया। ProKabaddi@ProKabaddiJai Bhagwan's beast mode is It's a stunning Super 10 for him! #vivoProKabaddi #FantaticPanga #BLRvMUM203Jai Bhagwan's beast mode is 🔛It's a stunning Super 10 for him! #vivoProKabaddi #FantaticPanga #BLRvMUM https://t.co/sSm95zhqkxदोनों टीमों ने मैच को स्लो किया और डिफेंडर्स का बोलबाला देखने को मिला। 4 और 5 के डिफेंस में रेडर्स को पॉइंट्स लाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। अंत में यू मुंबा ने शानदार तरीके से अपनी बढ़त को बरकरार रखा और लीग स्टेज का अंत जीत के साथ किया। बेंगलुरु बुल्स को मुकाबले से सिर्फ एक अंक मिला।