PKL 2022 के 128वां मुकाबला गुजरात जायंट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच 51-51 से टाई रहा। दोनों टीमों का यह आखिरी लीग स्टेज मुकाबला था। राहुल चौधरी ने सेमीफाइनल से पहले हुंकार भर दी है।
PKL 2022 में राहुल चौधरी का जबरदस्त प्रदर्शन
इस मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से अर्जुन देशवाल ने 17 रेड और कप्तान राहुल चौधरी ने 13 रेड पॉइंट्स हासिल किए। डिफेंस में अभिषेक और अंकुश ने 5-5 टैकल पॉइंट्स लिए। गुजरात जायंट्स के लिए रेडिंग में सोनू, प्रतीक दहिया और डॉन्ग जियोन ली ने सुपर 10 लगाया। डिफेंस में रिंकू नरवाल ने तीन टैकल पॉइंट्स लिए।
पहले हाफ के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात जायंट्स के बीच स्कोर 21-21 से बराबरी पर रहा। गुजरात जायंट्स के रेडर्स ने शुरुआत से ही अच्छा काम किया और जयपुर पिंक पैंथर्स के डिफेंस को चलने नहीं दिया। इसी वजह से वो काफी जल्दी जयपुर को पहली बार लोना देने के करीब आ गए थे, लेकिन राहुल चौधरी ने एक बार अपनी टीम को बचाया। हालांकि आखिरकार गुजरात ने जयपुर को ऑल-आउट किया। पिंक पैंथर्स भी ज्यादा पीछे नहीं रही और उन्होंने जबरदस्त तरीके से पलटवार किया। राहुल चौधरी ने रेडिंग में 8 पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस ने भी 7 टैकल पॉइंट्स हासिल करते हुए अच्छी वापसी की।
दूसरे हाफ की पहली रेड में राहुल चौधरी ने गुजरात के दो डिफेंडर्स को आउट करते हुए अपना सुपर 10 पूरा किया। सोनू जब गुजरात के लिए अकेले रह गए थे, तभी उन्होंने बोनस के साथ टच पॉइंट हासिल करते हुए अपनी टीम के ऊपर से एक बार लोना का खतरा टाला। इसके बाद डॉन्ग जियोन ली ने एक बार अपनी टीम को बचाया, लेकिन 24वें मिनट में पहली बार जयपुर ने गुजरात को ऑल-आउट किया। गुजरात के लिए प्रतीक दहिया ने अपना सुपर 10 पूरा किया। जयपुर ने अपनी लीड को अच्छे तरीके से बरकरार रखा और टीम के मुख्य रेडर अर्जुन देशवाल ने भी अपना सुपर 10 पूरा किया।
राहुल चौधरी ने तीन लगातार रेड में तीन पॉइंट्स हासिल करते हुए गुजरात को दूसरी बार ऑल-आउट किया। सोनू की जबरदस्त रेडिंग के दम पर जायंट्स ने वापसी की और जयपुर पिंक पैंथर्स को दूसरी बार ऑल-आउट किया। सोनू ने अपना सुपर 10 भी पूरा किया। आखिरी मिनट में जयपुर के पास दो पॉइंट्स की लीड थी, लेकिन गुजरात की तरफ से डॉन्ग जियोन ली ने बोनस के साथ एक टच पॉइंट हासिल करते हुए अपना सुपर 10 पूरा किया और साथ ही स्कोर को बराबरी पर लेकर आए। अर्जुन देशवाल ने मैच की आखिरी रेड में रिस्क नहीं लिया और मैच को टाई कराया।