PKL 2022 के 50वें मुकाबले में पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) ने गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को 34-28 से हराया और अंक तालिका में जबरदस्त छलांग लगाते हुए 11वें से सातवें स्थान पर पहुंच गए। गुजरात जायंट्स की यह 9 मैचों में चौथी हार है और वह अंक तालिका में छठे स्थान पर हैं।
PKL 2022 में पटना पाइरेट्स के खिलाफ राकेश का निराशाजनक प्रदर्शन
पहले हाफ के बाद पटना पाइरेट्स ने मैच में 21-13 की अच्छी बढ़त हासिल कर ली थी। पहले हाफ में गुजरात जायंट्स की टीम दो बार ऑल आउट भी हुई और वहीं उनके खिलाफ चला गया। गुजरात की डिफेंस ने पहले हाफ में काफी ज्यादा निराश किया। पहले हाफ में पटना पाइरेट्स की तरफ से सचिन और रोहित गुलिया ने रेडिंग में सबसे ज्यादा 6-6 पॉइंट लिए। डिफेंस में कप्तान नीरज कुमार ने दो टैकल पॉइंट लिए।
गुजरात जायंट्स की तरफ से रेडिंग में महेंद्र गणेश राजपूत ने 6 और प्रदीक दहिया ने 5 पॉइंट लिए। स्टार रेडर राकेश पहले 20 मिनट में बुरी तरह फ्लॉप रहे और सिर्फ 1 पॉइंट ले सके। डिफेंस में गुजरात की तरफ से पहले हाफ का इकलौता पॉइंट शंकर गदई ने लिया।
दूसरे हाफ में ब्रेक के समय पटना पाइरेट्स ने अपनी बढ़त कायम रखी और स्कोर उनके पक्ष में 25-17 था। ब्रेक के बाद भी पटना ने अपनी बढ़त को जाने नहीं दिया। मैच खत्म होने से कुछ देर पहले गुजरात ने स्कोर को 30-24 कर दिया था, लेकिन सचिन ने अपना सुपर 10 पूरा करके टीम की बढ़त को फिर से 33-24 कर दिया। इसके बाद फिर से गुजरात ने वापसी करके अंतर को 5 पर ला दिया।
आखिरी मिनट में पटना पाइरेट्स की टीम ऑल आउट होने से बच गई और 34-28 से मैच जीत लिया। पटना पाइरेट्स की तरफ से सचिन ने सुपर 10 के साथ 13 रेड पॉइंट लिए, वहीं रोहित गुलिया ने 7 रेड पॉइंट लिए। डिफेंस में कप्तान नीरज और सुनील ने दो-दो टैकल पॉइंट लिए।
गुजरात जायंट्स की तरफ से प्रतीक दहिया ने सुपर 10 के साथ 11 पॉइंट लिए, वहीं महेंद्र गणेश राजपूत ने 9 रेड पॉइंट लिए। हालाँकि डिफेंस ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। उसके अलावा बेहतरीन फॉर्म में चले रहे राकेश इस मैच में सिर्फ 2 रेड पॉइंट ले सके।