PKL 2022 के 100वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को 33-23 से हराते हुए बहुत ही जबरदस्त जीत दर्ज की। यह हरियाणा स्टीलर्स की 17 मैचों के बाद छठी जीत है और वो पॉइंट्स टेबल में 41 अंकों के साथ 10वें स्थान पर हैं। इसी के साथ दिग्गज मनप्रीत सिंह की टीम की प्ले-ऑफ की उम्मीद बरकरार है। पटना पाइरेट्स की यह 17 मैचों के बाद 7वीं हार है और वो पॉइंट्स टेबल में 47 अंकों के साथ 8वें स्थान पर हैं।
PKL 2022 में पटना पाइरेट्स की चौंकाने वाली हार
इस मैच में हरियाणा स्टीलर्स के लिए रेडिंग में मंजीत ने सबसे ज्यादा 10 और मीतू शर्मा ने 8 रेड पॉइंट्स लिए। डिफेंस में कप्तान नितिन रावल ने सबसे ज्यादा तीन टैकल पॉइंट्स लिए। पटना पाइरेट्स के लिए रेडिंग में रोहित गुलिया ने सुपर 10 लगाते हुए 10 रेड पॉइंट्स हासिल किए। डिफेंस में सी सजिन और चियानेह ने दो-दो टैकल पॉइंट्स लिए।
पहले हाफ के बाद हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स के बीच स्कोर 12-12 से बराबरी पर रहा। मैच की शुरुआत पटना पाइरेट्स ने जबरदस्त तरीके से की और सचिन तंवर की रेडिंग के दम पर वो हरियाणा स्टीलर्स को ऑल-आउट करने के करीब आ गए थे। हरियाणा स्टीलर्स को ऑल-आउट होने से मीतू शर्मा ने बचाया और लगातार रेडिंग में पॉइंट्स लाते हुए दबाव पूरी तरह से पटना पाइरेट्स के ऊपर डाला। एक समय पटना के सिर्फ दो खिलाड़ी रह गए थे, लेकिन रोहित गुलिया ने हरियाणा के दो डिफेंडर्स को आउट करते हुए अपनी टीम को बचाया। 20 मिनट के बाद दोनों टीमों के बीच स्कोर बराबरी पर रहा।
दूसरे हाफ की शुरुआत में पटना पाइरेट्स ने अटैकिंग खेल दिखाया और हरियाणा स्टीलर्स के ऊपर दबाव बनाया। हरियाणा ने फाइटबैक किया और ज्यादातर यह मुकाबला डू और डाई रेड पर ही चला, जिसमें दोनों टीमों के रेडर्स ने संघर्ष किया। हालांकि मैच में पटना पाइरेट्स ने दबदबा बना लिया था और हरियाणा स्टीलर्स के ऊपर ऑल-आउट का खतरा फिर से मंडराने लगा था। इस बीच मंजीत ने सुपर रेड लगाते हुए पटना पाइरेट्स के चार डिफेंडर्स को आउट करके मैच का रुख पूरी तरह से बदल दिया। इस मोमेंटम का फायदा हरियाणा ने उठाया और पटना पाइरेट्स को ऑल-आउट कर दिया। मंजीत ने अटैक जारी रखते हुए मल्टी पॉइंट रेड करते हुए पटना के ऊपर दबाव बनाए रखा और डिफेंस के अच्छे समर्थन की वजह से हरियाणा ने एक बार फिर पटना को लोना देते हुए मैच में अपनी जीत को पक्का कर लिया। हरियाणा स्टीलर्स को मैच से 5 अंक मिले और पटना जोकि एक समय जीत रही थी अंत में चौंकाने वाली हार की वजह से उन्हें एक अंक भी नहीं मिला।