PKL 2022 के 117वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने बंगाल वॉरियर्स को 57-31 से करारी शिकस्त देते हुए एकतरफा जीत दर्ज की। इस जीत के साथ जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम 74 अंकों के साथ पहले स्थान पर आ चुके हैं। बंगाल की टीम 50 अंकों के साथ अभी भी 8वें स्थान पर ही हैं, लेकिन उनकी प्ले-ऑफ की उम्मीदों को करारा झटका लगा।
PKL 2022 में राहुल चौधरी को किया गया प्लेइंग 7 से ड्रॉप
इस मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने स्टार्टिंग सेवन में राहुल चौधरी को मौका नहीं देते हुए प्लेइंग 7 से बाहर का रास्ता दिखाया। इसके बावजूद टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की। अर्जुन देशवाल ने रेडिंग में सबसे पहले 22 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में कप्तान सुनील कुमार और अंकुश ने हाई 5 लगाया। बंगाल वॉरियर्स के लिए रेडिंग में श्रीकांत जाधव ने सबसे ज्यादा 16 रेड पॉइंट्स लिए।
पहले हाफ के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ 26-9 की बढ़त बनाई। पहले हाफ में पूरी तरह से जयपुर पिंक पैंथर्स के स्टार रेडर अर्जुन देशवाल का दबदबा देखने को मिला और उनके आगे बंगाल वॉरियर्स का डिफेंस पूरी तरह से बेबस नज़र आया। अर्जुन देशवाल के धमाकेदार सुपर 10 की बदौलत ही जयपुर ने बंगाल को पहले हाफ में दो बार ऑल-आउट किया। अर्जुन के खौफ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बंगाल के डिफेंस को एक भी पॉइंट नहीं मिला। दूसरी तरफ जयपुर की तरफ से सुनील कुमार और अंकुश ने दो-दो, रेजा मिरबघेरी ने एक टैकल पॉइंट लिया।
दूसरे हाफ की शुरुआत में मनिंदर सिंह और श्रीकांत जाधव ने मिलाकर 3 पॉइंट्स हासिल किए, लेकिन जयपुर के डिफेंस और रेडिंग के कॉम्बिनेशन ने अपनी टीम के मोमेंटम को बरकरार रखा। इसी वजह से वो बंगाल वॉरियर्स को ऑल-आउट करने के करीब आ गए। हालांकि पहले श्रीकांत जाधव ने रेड करते हुए अपनी टीम को बचाया और फिर डिफेंस में शुभम शिंदे ने अर्जुन देशवाल को आउट करते हुए अपनी टीम के ऊपर से लोना का खतरा टाला। यह ज्यादा देर के लिए नहीं था क्योंकि 29वें मिनट में तीसरी बार जयपुर ने बंगाल को ऑल-आउट करते हए उन्हें लगभग मैच से बाहर कर दिया।
बंगाल के लिए श्रीकांत जाधव ने अपना सुपर 10 जरूर पूरा किया, लेकिन टीम के डिफेंस ने रेडर्स का बिल्कुल भी साथ नहीं दिया। इसी वजह से वो जयपुर पिंक पैंथर्स को बिल्कुल भी टक्कर देने में कामयाब नहीं हुए। इस बीच जयपुर के लिए वी अजीत कुमार ने भी अपना सुपर 10 पूरा किया। 39वें मिनट में जयपुर ने बंगाल को तीसरी बार ऑल-आउट किया औरअंत में जयपुर ने आसानी से इस मैच को जीत लिया। बंगाल को मैच से एक अंक भी नहीं मिला।