PKL 2022 के पहले सेमीफाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स ने छठे सीजन की चैंपियन बेंगलुरु बुल्स को बुरी तरह रौंदते हुए फाइनल में जगह बना ली है। जयपुर पिंक पैंथर्स ने बुल्स को 49-29 से हराया और इसी के साथ पैंथर्स ने 12 टीमें होने के बाद पहली बार फाइनल में जगह बनाई है।ProKabaddi@ProKabaddiSahul Kumar's defensive prowess at @domeindia, bhai 𝗪𝗔𝗔𝗛 🏟️ tackle points already for this Panther 🤩#vivoProKabaddi #FantasticPanga #JPPvBLR #vivoPKLPlayoffs #vivoPKL2022Playoffs #DomeNSCI291Sahul Kumar's defensive prowess at @domeindia, bhai 𝗪𝗔𝗔𝗛 🏟️🔟 tackle points already for this Panther 🤩#vivoProKabaddi #FantasticPanga #JPPvBLR #vivoPKLPlayoffs #vivoPKL2022Playoffs #DomeNSCI https://t.co/idlQa3yFLhPKL 2022 के सेमीफाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स ने बेंगलुरु बुल्स को रौंदाइस मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए रेडिंग में वी अजीत कुमार ने सबसे ज्यादा 13 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में साहुल कुमार ने 10 टैकल पॉइंट्स लिए। बेंगलुरु बुल्स के लिए रेडिंग में भरत ने 7 और डिफेंस में अमन-सौरभ नंदल ने 4-4 टैकल पॉइंट्स लिए।पहले हाफ के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ 25-15 की बढ़त बनाई। शुरुआत से ही जयपुर पिंक पैंथर्स के रेडर्स और डिफेंडर्स का दबदबा देखने को मिला। दूसरी तरफ बेंगलुरु बुल्स के लिए सिर्फ भरत ही चल रहे थे। वी अजीत कुमार की सुपर रेड की बदौलत जल्द ही जयपुर के पास बुल्स को ऑल-आउट करने का मौका था। हालांकि बुल्स ने पहले अजीत को सुपर टैकल किया और फिर अर्जुन देशवाल को भी आउट किया। जयपुर पिंक पैंथर्स ने मोमेंटम को खोने नहीं दिया और आखिरकार 14वें मिनट में पहली बार बुल्स को ऑल-आउट किया। इसके बाद भी जयपुर का ही दबदबा देखने को मिला और इसी वजह से पहले मिनट के बाद बुल्स के सिर्फ तीन प्लेयर्स एक्टिव रह गए थे। वी अजीत कुमार ने 7 रेड और साहुल कुमार ने दो टैकल पॉइंट्स लिए।ProKabaddi@ProKabaddiV Ajith Kumar is breathing He completes his 3rd Super in #vivoProKabaddi Season 9!#FantasticPanga #JPPvBLR #vivoPKLPlayoffs #vivoPKL2022Playoffs644V Ajith Kumar is breathing 🔥He completes his 3rd Super 🔟 in #vivoProKabaddi Season 9!#FantasticPanga #JPPvBLR #vivoPKLPlayoffs #vivoPKL2022Playoffsदूसरे हाफ की शुरुआत में जयपुर के पास दूसरी बार बुल्स को ऑल-आउट करने का मौका था, लेकिन रण सिंह ने अर्जुन देशवाल को सुपर टैकल करते हुए एक बार अपनी टीम को बचाया। 24वें मिनट में दूसरी बार जयपुर पिंक पैंथर्स ने आखिरकार बेंगलुरु बुल्स को ऑल-आउट किया। इसी के साथ JPP की बढ़त में भी इजाफा हुआ। वी अजीत कुमार ने सचिन नरवाल को आउट करते हुए अपना सुपर 10 पूरा किया। जयपुर के लिए वी अजीत कुमार ने रेडिंग में अपनी टीम के लिए पॉइंट्स लाना जारी रखा। इसी वजह से मैच के 28वें मिनट में तीसरी बार जयपुर पिंक पैंथर्स ने बेंगलुरु को लोना दे दिया।साहुल कुमार ने भी अपना हाई 5 पूरा किया। बुल्स ने वापसी का प्रयास किया और इस बीच अर्जुन देशवाल और वी अजीत कुमार को आउट किया। हालांकि डिफेंस में साहुल ने बुल्स के किसी खिलाड़ी को नहीं चलने दिया और अकेले ही 10 टैकल पॉइंट्स हासिल करते हुए विपक्षी टीम को हिलाकर रख दिया। जयपुर के लिए अंकुश और रेजा मिरबघेरी ने भी अपना हाई 5 पूरा किया। अंत में राहुल चौधरी की टीम ने आसानी के साथ इस मैच को जीतते हुए इतिहास रच दिया है।