PKL 2022 के 121वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 44-30 से हराते हुए बहुत बड़ी जीत दर्ज की। इसी के साथ जयपुर पिंक पैंथर्स सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है। हालांकि इस मैच में भी जयपुर की टीम में स्टार रेडर राहुल चौधरी को खेलने का मौका नहीं मिला।
PKL 2022 में जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए वी अजीत कुमार और साहुल कुमार का जबरदस्त प्रदर्शन
इस मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से रेडिंग में सबसे ज्यादा पॉइंट्स वी अजीत कुमार ने हासिल किए। डिफेंस में साहुल कुमार ने 6 और अभिषेक ने हाई 5 लगाया। हरियाणा स्टीलर्स के लिए रेडिंग में मंजीत न 6 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में मोनू एवं मोहित ने 3-3 टैकल पॉइंट्स लिए।
पहले हाफ के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ 21-15 की बढ़त बनाई। जयपुर ने शुरुआत से अटैकिंग खेल दिखाया और इसी वजह से उनके पास हरियाणा स्टीलर्स को ऑल-आउट करने का मौका था। हालांकि स्टीलर्स ने काफी देर तक इसे टाला, लेकिन आखिरकार जयपुर ने अपनी विपक्षी टीम को लोना देने में कामयाबी पाई। हरियाणा स्टीलर्स ने जरूर अर्जुन देशवाल को रोका, लेकिन टीम के रेडर्स का प्रदर्शन बिल्कुल भी नहीं चला। पहले हाफ में हरियाण स्टीलर्स ने रेडिंग में 6 और डिफेंस में 8 टैकल पॉइंट्स लिए। दूसरी तरफ जयपुर पिंक पैंथर्स ने रेडिंग में 11 और डिफेंस में 5 अंक हासिल किए। दो पॉइंट्स उन्हें ऑल-आउट और एक एक्सट्रा का भी मिला।
दूसरे हाफ में भी जयपुर पिंक पैंथर्स का ही दबदबा देखने को मिला। हरियाणा स्टीलर्स ने मैच में वापसी करने का काफी ज्यादा प्रयास किया और उन्हें जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑल-आउट करने के काफी मौके भी मिले। हालांकि वी अजीत कुमार और टीम के डिफेंस ने हरियाणा स्टीलर्स को बिल्कुल भी कामयाब नहीं होने दिया। पैंथर्स ने शानदार तरीके से अपने ऊपर से लोना का खतरा टाला और साथ ही कई शानदार सुपर टैकल भी किए। इसी वजह से साहुल कुमार और अभिषेक अपना हाई 5 पूरा करने में कामयाब हुए। रेडिंग में वी अजीत कुमार ने अपना सुपर 10 भी पूरा किया।
अंत में जयपुर पिंक पैंथर्स ने आसानी से इस मैच को जीत लिया और हरियाणा स्टीलर्स को इस मुकाबले से एक अंक भी नहीं मिला। इस लीग के अबतक के सबसे रेडर अर्जुन देशवाल बुरी तरह फ्लॉप हुए। उन्होंने 15 रेड में सिर्फ 5 रेड पॉइंट्स हासिल किए और इसके लिए वो 7 बार आउट भी हुए।