PKL 2022 के फाइनल मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुनेरी पलटन को 33-29 से हराते हुए खिताब अपने नाम कर दिया। जयपुर पिंक पैंथर्स ने दूसरी बार ट्रॉफी जीता को जीता और पुनेरी पलटन इतना करीब आने के बावजूद हार गई। जयपुर ने 8 साल बाद ट्रॉफी को जीता है।PKL 2022 के फाइनल का पहला हाफ रहा काफी ज्यादा रोमांचकपहले हाफ के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुनेरी पलटन के खिलाफ 14-12 से बढ़त बनाई। फाइनल मैच की पहली रेड आकाश शिंदे ने की, लेकिन उन्होंने कोई पॉइंट हासिल नहीं किया। जयपुर पिंक पैंथरर्स के लिए अर्जुन देशवाल ने पहली रेड की और उन्होंने बोनस हासिल किया। इसी के साथ टीम का खाता भी खुला। पंकज मोहिते ने पुणे का खाता खोला। मैच का पहला टैकल पॉइंट फज़ल ने हासिल किया और उन्होंने वी अजीत कुमार को आउट किया। मैच की शुरुआत में पुणे ने बढ़त बनाई। जयपुर ने भी रेडिंग और डिफेंस में अच्छा तालमेल दिखाते हुए स्कोर को बराबरी पर लेकर आए। दोनों ही टीमों ने लगातार पॉइंट्स हासिल करते हुए एक दूसरे को बिल्कुल भी आगे नहीं निकलने नहीं दिया। वी अजीत कुमार ने 18वें मिनट में मल्टी पॉइंट्स रेड करते हुए ना सिर्फ अपनी टीम को लीड दिलाई, बल्कि पुणे के ऊपर ऑल-आउट का खतरा मंडराने लगा। अबिनेश ने वी अजीत को सुपर टैकल करते हुए कुछ देर के लिए पुणे को राहत दी।हालांकि 20 मिनट के बाद उनके सिर्फ दो खिलाड़ी एक्टिव रह गए थे। आपको बता दें कि पहले हाफ में जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए वी अजीत कुमार ने सबसे ज्यादा 5 रेड पॉइंट्स हासिल किए। पुनेरी पलटन के लिए मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श ने सबसे ज्यादा 4 पॉइंट्स लिए, जिसमें तीन टैकल पॉइंट्स शामिल थे।ProKabaddi@ProKabaddiIt was a solid performance by both teams in the first 20 minutes.Halftime score: 14-12#vivoProKabaddi #FantasticPanga #vivoProKabaddiPlayoffs #vivoProKabaddiFinal #vivoPKL2022Final #vivoPKL2022Playoffs #JaipurPinkPanthers #PuneriPaltan #JPPvPUN171It was a solid performance by both teams in the first 20 minutes.Halftime score: 14-12#vivoProKabaddi #FantasticPanga #vivoProKabaddiPlayoffs #vivoProKabaddiFinal #vivoPKL2022Final #vivoPKL2022Playoffs #JaipurPinkPanthers #PuneriPaltan #JPPvPUNPKL 2022 के फाइनल के दूसरे हाफ में किस टीम का पलड़ा रहा भारी?दूसरे हाफ की पहली रेड में वी अजीत कुमार ने मोहम्मद नबीबक्श को आउट किया और फिर जयपुर के डिफेंस ने आदित्य शिंदे को आउट करते हुए पहली बार पुनेरी पलटन को ऑल-आउट किया। आकाश शिंदे ने इसके तुरंत बाद दो डिफेंडर्स को आउट करते हुए पुणे को मोमेंटम दिलाया। इस बीच पुणे के डिफेंस ने अर्जुन देशवाल और वी अजीत कुमार को भी आउट किया। जयपुर के सिर्फ तीन डिफेंडर्स रह गए थे और तभी उन्होंने आकश शिंदे को सुपर टैकल किया। अर्जुन देशवाल ने पुणे के दो डिफेंडर्स को आउट करते हुए एक बार फिर दबाव उनके ऊपर डाल दिया। पुणे के ऊपर दूसरी बार लोना का खतरा आ गया था, लेकिन आदित्य शिंदे ने जयपुर के दो डिफेंडर्स को आउट कर दिया। जयपुर ने पुणे को अपने पास आने ही नहीं दिया और शानदार तरीके से अपनी लीड को बरकरार रखा।30 मिनट के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स के पक्ष में स्कोर 25-21 से था। टाइम आउट के बाद जयपुर ने पुणे को ऑल-आउट के करीब धकेल दिया और उनके सिर्फ तीन खिलाड़ी एक्टिव रह गए थे। 35वें मिनट के बाद वो 6 पॉइंट्स से पीछे थे। पुणे ने अर्जुन को सुपर टैकल करते हुए अंतर को कम किया और मैच में करीब आने का मौका बनाया। पुणे के रेडर्स निरंतरता के साथ प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुए और इसी वजह से उनकी टीम काफी ज्यादा पिछड़ी रही। अंत में जयपुर ने संयम दिखाते हुए इस मैच को जीत लिया।ProKabaddi@ProKabaddiAjith unleashing all his superpowers tonight and scoring raid points for fun 🤩#JPPvPUN #vivoProKabaddi #vivoProKabaddiPlayoffs #vivoProKabaddiFinal #vivoPKL2022Final #JaipurPinkPanthers #PuneriPaltan #FantasticPanga414Ajith unleashing all his superpowers tonight and scoring raid points for fun 🤩#JPPvPUN #vivoProKabaddi #vivoProKabaddiPlayoffs #vivoProKabaddiFinal #vivoPKL2022Final #JaipurPinkPanthers #PuneriPaltan #FantasticPanga https://t.co/72xXuVO7h8