PKL 2022: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 9वें सीजन (PKL 2022) के तीसरे हफ्ते की शुरुआत आज होने वाली है। इस हफ्ते कुल मिलाकर 12 मुकाबले खेले जाएंगे। 21 और 22 अक्टूबर को ट्रिपल पंगा (तीन-तीन मैच) देखने को मिलेगा। 23 अक्टूबर, 25 अक्टूबर और 26 अक्टूबर को दो-दो मुकाबले खेले जाने वाले हैं। यह सभी मैच बैंगलोर को कंटीरवा स्टेडियम में आयोजित होने वाले हैं।
इसके अलावा 24 अक्टूबल को दीवाली के कारण ऑफ डे रखा गया है और इसके अलावा 27 अक्टूबर को भी कोई मैच नहीं होगा, क्योंकि PKL के इस सीजन में गुरुवार को रेस्ट डे रखा गया है। इस समय दबंग दिल्ली अपने सभी मैच जीतने के साथ ही अंक तालिका में सबसे ऊपर बने हुए हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम 4 जीत के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
पटना पाइरेट्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा है और 5 मैचों में 4 हार के साथ वो अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर हैं। उन्हें अभी भी पहली जीत का इंतजार है और इस हफ्ते उन्हें दो मुकाबले खेलने वाले हैं। उनकी नज़र पहली जीत दर्ज करने पर होगी। यूपी योद्धाज और तमिल थलाइवाज इस हफ्ते सिर्फ एक-एक मैच ही खेलने वाली हैं। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते होने वाले मैचों की लिस्ट पर नज़र डालेंगे।
आइए नजर डालते हैं PKL 2022 में इस हफ्ते कौन से मुकाबले होने वाले हैं?
21 अक्टूबर 2022
#) 30 - यू मुंबा vs हरियाणा स्टीलर्स (7:30 PM IST)
#) 31- पुनेरी पलटन vs बंगाल वॉरियर्स (8:30 PM IST)
#) 32- पटना पाइरेट्स vs दबंग दिल्ली (9:30 PM IST)
22 अक्टूबर 2022
#) 33- यू मुंबा vs बेंगलुरु बुल्स (7:30 PM IST)
#) 34- जयपुर पिंक पैंथर्स vs तेलुगु टाइटंस (8:30 PM IST)
#) 35- हरियाणा स्टीलर्स vs गुजरात जायंट्स (9:30 PM IST)
23 अक्टूबर 2022
#) 36- बेंगलुरु बुल्स vs पटना पाइरेट्स (7:30 PM IST)
#) 37- यूपी योद्धाज vs तमिल थलाइवाज (8:30 PM IST)
25 अक्टूबर 2022
#) 38- पुनेरी पलटन vs जयपुर पिंक पैंथर्स (7:30 PM IST)
#) 39- तेलुगु टाइटंस vs हरियाणा स्टीलर्स (8:30 PM IST)
26 अक्टूबर 202
#) 40- गुजरात जायंट्स vs यू मुंबा (7:30 PM IST)
#) 41- दबंग दिल्ली vs बंगाल वॉरियर्स (8:30 PM IST)