PKL 2022 का 9वां सीजन इस समय शानदार तरीके से चल रहा। बैंगलोर, पुणे और हैदराबाद लेग का अंत हो चुका है। 9वें सीजन के लीग स्टेज के सभी 132 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स ने पहले स्थान पर रहते हुए लीग स्टेज का अंत किया और तेलुगु टाइटंस अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर रहे हैं।
पिछले कुछ सीजन की तरह इस सीजन में भी कई मुकाबले टाई देखने को मिले हैं। अभी तक 9वें सीजन में 11 मुकाबले टाई हो चुके हैं। तमिल थलाइवाज ने सबसे ज्यादा 4 टाई मैच खेले हैं। पटना पाइरेट्स और बंगाल वॉरियर्स ने सबसे ज्यादा 3-3 मैच टाई खेले हैं। पुनेरी पलटन, यूपी योद्धाज, गुजरात जायंट्स, दबंग दिल्ली केसी और हरियाणा स्टीलर्स ने 2-2 मुकाबले टाई खेले हैं। बेंगलुरु बुल्स और जयपुर पिंक पैंथर्स जायंट्स ने एक-एक मैच टाई खेला है।
इसके अलावा तेलुगु टाइटंस और यू मुंबा ऐसी 2 टीमें हैं जिनका एक भी मुकाबला टाई नहीं हुआ है। इस आर्टिकल में हम उन मैचों के ऊपर नजर डालने वाले हैं, जोकि मौजूदा सीजन में टाई हुए हैं।
PKL 2022 में टाई हुए सभी मैचों की लिस्ट:
1- चौथा मैच: पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन के बीच मुकाबला 34-34 से टाई रहा।
2- 5वां मैच: गुजरात जायंट्स और तमिल थलाइवाज के बीच मुकाबला 31-31 से टाई रहा।
3- 36वां मैच: बेंगलुरु बुल्स और पटना पाइरेट्स के बीच मुकाबला 31-31 से टाई रहा।
4- 43वां मैच: हरियाणा स्टीलर्स और पुनेरी पलटन के बीच मुकाबला 27-27 से टाई रहा।
5- 55वां मैच: बंंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज के बीच मुकाबला 41-41 से टाई रहा।
6- 61वां मैच: यूपी योद्धाज और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मुकाबला 36-36 से टाई रहा।
7- 66वां मैच: बंगाल वॉरियर्स और यूपी योद्धाज के बीच मुकाबला 41-41 से टाई रहा।
8- 82वां मैच: तमिल थलाइवाज और पटना पाइरेट्स के बीच मुकाबला 33-33 से टाई रहा।
9- 111वां मैच - दबंग दिल्ली केसी और तमिल थलाइवाज के बीच मैच 37-37 से टाई रहा।
10- 126वां मैच - बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली केसी के बीच मुकाबला 46-46 से टाई रहा।
11- 128वां मैच - गुजरात जायंट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच मुकाबला 51-51 से टाई रहा।
(नोट: इसमें PKL 2022 के 132वें मैच तक के आंकड़े शामिल हैं)