PKL 2022 के आखिरी लीग मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने बंगाल वॉरियर्स को 49-38 से हराते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की। पटना पाइरेट्स ने लीग स्टेज का अंत 54 अंकों के साथ 10वें और बंगाल वॉरियर्स ने 53 अंकों के साथ 11वें स्थान पर रहते हुए किया। यह दोनों ही टीमें प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर हो गई हैं।
PKL 2022 के आखिरी लीग मैच में मोहम्मदरेजा शादूल का दिखा जलवा
इस मैच में पटना पाइरेट्स के लिए रेडिंग में रंजीत ने 9 रेड पॉइंट्स लिए। डिफेंस में ईरान के मोहम्मदरेजा शादूल और सागर कुमार 7-7 टैकल पॉइंट्स लिए। बंगाल वॉरियर्स के लिए रेडिंग में आकाश पिकलमुंडे ने सबसे ज्यादा 11 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में परवीन सतपाल और अमित शेरॉन ने 4-4 टैकल पॉइंट्स लिए।
पहले हाफ के बाद पटना पाइरेट्स ने बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ 18-17 से बढ़त बनाई। पटना पाइरेट्स ने मैच की धमाकेदार शुरुआत की और रेडर्स-डिफेंडर्स के दमदार प्रदर्शन की बदौलत बंगाल वॉरियर्स के ऊपर दबाव बनाया। इसी वजह से सातवें मिनट में पहली बार पटना पाइरेट्स ने बंगाल वॉरियर्स को लोना दिया। बंगाल ने जबरदस्त पलटवार किया और पटना पाइरेट्स के ऊपर दबाव बनाया। पटना के डिफेंडर्स ने दो सुपर टैकल करते हुए खुद को बचाने का प्रयास किया, लेकिन 18वें मिनट में आखिरकार बंगाल वॉरियर्स ने पहली बार पटना पाइरेट्स को लोना दिया। पटना के लिए चियानेह ने 4 और बंगाल वॉरियर्स के लिए परवीन सतपाल ने 4 टैकल पॉइंट्स लिए।
दूसरे हाफ की शुरुआत में मोहम्मदरेजा चियानेह शादूल ने टैकल करते हुए अपना हाई 5 पूरा किया। पटना की टीम जल्द ही बंगाल को दूसरी बार ऑल-आउट करने के करीब आ गई और 26वें मिनट में उन्होंने बंगाल को लोना दे दिया। पटना ने शानदार तरीके से अपनी बढ़त को बरकरार रखा और रंजीत नायक ने रेडिंग में अच्छा काम किया और इसी वजह से उन्होंने बंगाल को तीसरी बार ऑल-आउट की तरफ धकेला। सागर कुमार ने अपना हाई 5 पूरा किया और इसी के साथ पटना ने अपनी विरोधी टीम को तीसरी बार लोना दे दिया। बंगाल के लिए आकाश पिकलमुंडे ने अच्छा काम किया और अपना सुपर 10 पूरा किया।
मुकाबले की आखिरी रेड में डेनियल ओधिएम्बो जरूर सुपर टैकल हुए। हालांकि अंत में पटना पाइरेट्स ने आसानी के साथ इस मैच को जीत लिया और बंगाल वॉरियर्स को एक भी अंक नहीं मिला। पटना ने जीत और बंगाल वॉरियर्स ने हार के साथ अपने सफर का अंत किया।