PKL 2022 में Patna Pirates को हाई स्कोरिंग मैच में मिली करारी शिकस्त, लगातार 5वीं हार के साथ शर्मनाक प्रदर्शन जारी 

PKL 2022
PKL 2022 में Patna Pirates की एक और करारी हार (Photo: Pro Kabaddi League)

PKL 2022 के 124वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने पटना पाइरेट्स को 57-44 से हराते हुए बहुत ही जबरदस्त जीत दर्ज की। इस मैच में जीत के साथ बेंगलुरु बुल्स 73 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। पटना पाइरेट्स को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा और यह उनकी लगातार 5वीं हार है। उनका शर्मनाक प्रदर्शन जारी है।

The Bulls were charged & raged in style 😎A win by 1️⃣3️⃣ points highlights their dominance!#vivoProKabaddi #FantasticPanga #PATvBLR https://t.co/nixxKpe9fC

PKL 2022 में भरत ने फिर दिखाया अपना कमाल

बेंगलुरु बुल्स की तरफ से रेडिंग में भरत ने सबसे ज्यादा 20 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में कप्तान महेंदर सिंह ने सबसे ज्यादा 4 टैकल पॉइंट्स लिए। पटना पाइरेट्स के लिए रेडिंग में रोहित गुलिया ने 10 और डिफेंस में सुनील एवं मोहम्मदरेजा चियानेह ने 3-3 टैकल पॉइंट्स लिए।

पहले हाफ के बाद बेंगलुरु बुल्स ने पटना पाइरेट्स के खिलाफ 31-16 से बढ़त बनाई। मैच की शुरुआत में ही बुल्स ने अटैकिंग खेल दिखाया और पटना पाइरेट्स ने बिल्कुल भी फाइट नहीं दिखाई। इसी वजह से काफी जल्दी दो बार बेंगलुरु बुल्स ने तीन बार की पूर्व चैंपियन को ऑल-आउट कर दिया। पटना पाइरेट्स ने वापसी का प्रयास किया और एक समय बुल्स के सिर्फ तीन खिलाड़ी रह गए थे। हालांकि पटना के डिफेंस से हुई बड़ी गलती की वजह से बुल्स खुद को बचाने में कामयाब हुए। बेंगलुरु बुल्स के लिए रेडिंग में भरत ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 12 रेड पॉइंट्स हासिल किए। पटना पाइरेट्स के लिए रोहित गुलिया ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 6 रेड पॉइंट्स लिए।

Bharat striding toward yet another Super 1️⃣0️⃣ 🔥#vivoProKabaddi #FantasticPanga #PATvBLR

दूसरे हाफ की शुरुआत में ही बेंगलुरु बुल्स ने तीसरी बार पटना पाइरेट्स को ऑल-आउट करते अपनी लीड में इजाफा किया। इस बीच पटना के लिए रोहित गुलिया ने अपना सुपर 10 पूरा किया और साथ ही पटना के पास एक बार फिर बुल्स को ऑल-आउट करने का मौका था। हालांकि पहले महेंदर सिंह ने रोहित गुलिया को सुपर टैकल किया और फिर विकास कंडोला ने डू और डाई रेड में पॉइंट लाते हुए अपनी टीम के ऊपर से इस खतरे को टाला। पटना ने कई मौकों पर बुल्स पर दबाव बनाने का प्रयास किया, लेकिन वो फाइनल पंच लगाने में कामयाब नहीं हुए।

मैच के 39वें मिनट में बेंगलुरु बुल्स की तरफ से नीरज नरवाल ने जबरदस्त सुपर रेड लगाते हुए अपनी टीम की लीड में इजाफा किया। आखिरी मिनट में जरूर पहली बार पटना ने बुल्स को ऑल-आउट किया, लेकिन इससे मैच के नतीजे पर बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ा। अंत में बेंगलुरु बुल्स ने आसानी के साथ इस मैच को जीत लिया और पटना पाइरेट्स का बेहद खराब प्रदर्शन जारी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment