PKL 2022 में पटना पाइरेट्स के ऊपर बाहर होने का खतरा मंडराया, दो सुपर रेड ने पलट दिया मैच का पासा 

PKL 2022 में पटना पाइरेट्स की एक और हार (Photo - Pro Kabaddi League)
PKL 2022 में पटना पाइरेट्स की एक और हार (Photo - Pro Kabaddi League)

PKL 2022 के 113वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने पटना पाइरेट्स को 40-34 से हराया और इस हार से पटना के प्लेऑफ की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। पटना पाइरेट्स की यह 19 मैचों में नौवीं हार है और वह नौवें स्थान पर मौजूद है। दूसरी तरफ गुजरात जायंट्स की यह 19 मैचों में सातवीं जीत है और वह 11वें स्थान पर कायम हैं।

PKL 2022 में पटना पाइरेट्स की नौवीं हार

पहले हाफ के बाद गुजरात जायंट्स की टीम मैच में 23-20 से आगे थी। पटना पाइरेट्स ने पहले हाफ के ज्यादातर समय तक बढ़त बनाई थी, लेकिन गुजरात जायंट्स की तरफ से महेंद्र गणेश राजपूत ने दो सुपर रेड करके टीम को बढ़त दिला दी। इस दौरान पहला हाफ खत्म होने से पहले पटना पाइरेट्स एक बार ऑल आउट भी हुई।

पहले हाफ में सब्स्टीट्यूट के तौर पर आये महेंद्र राजपूत ने 8 रेड पॉइंट हासिल किये। उनके अलावा गुजरात की तरफ से प्रतीक दहिया ने चार और डिफेंस में रिंकू नरवाल ने दो टैकल पॉइंट लिए। पटना पाइरेट्स की तरफ से रोहित गुलिया ने पहले हाफ में 10 पॉइंट लिए और सुपर 10 पूरा किया। डिफेंस में कप्तान नीरज कुमार ने चार टैकल पॉइंट लिए, लेकिन रेडिंग में सचिन बुरी तरह फ्लॉप रहे और सिर्फ 2 रेड पॉइंट ले सके।

दूसरे हाफ में ब्रेक के समय तक भी गुजरात जायंट्स ने अपनी बढ़त कायम रखी थी लेकिन पटना ने ने उस बढ़त को सिर्फ एक पॉइंट का कर दिया था। महेंद्र राजपूत ने इस दौरान अपना सुपर 10 भी पूरा किया। ब्रेक के बाद गुजरात जायंट्स ने अपनी बढ़त को और बड़ा किया और अंत में 6 पॉइंट से जीत दर्ज की।

गुजरात जायंट्स की तरफ से महेंद्र राजपूत ने सबसे ज्यादा 12 रेड पॉइंट लिए, वहीं डिफेंस में सौरव गुलिया ने सबसे ज्यादा 4 टैकल पॉइंट लिए। पटना पाइरेट्स की तरफ से रोहित गुलिया ने 12 रेड पॉइंट लिए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। सचिन मैच में फ्लॉप रहे और सिर्फ 7 रेड पॉइंट ले सके।

Quick Links

Edited by Prashant