PKL 2022: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 9वें सीजन का लीग स्टेज खत्म हो चुका है और अब सभी को प्ले-ऑफ का पूरी तरह इंतजार है। इस सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स, पुनेरी पलटन, बेंगलुरु बुल्स, यूपी योद्धाज, तमिल थलाइवाज और दबंग दिल्ली केसी ने प्ले-ऑफ में अपनी जगह को पक्का किया है।
पहले दो स्थान पर रहने वाली टीमें सीधे सेमीफाइनल मैच खेलती हैं, तो तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर मुकाबला खेलती हैं। एक तरफ जहां जयपुर पिंक पैंथर्स और पुनेरी पलटन ने पहले दो स्थान पर रहते हुए सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। दूसरी तरफ बेंगलुरु बुल्स, यूपी योद्धाज, तमिल थलाइवाज और दबंग दिल्ली केसी को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पहले एलिमिनेटर मुकाबले खेलने होंगे। एलिमिनेटर मैच को क्वार्टर फाइनल मैच भी कहा जाए, तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा।
पॉइंट्स टेबल में बेंगलुरु बुल्स तीसरे, यूपी योद्धाज चौथे, तमिल थलाइवाज 5वें और दबंग दिल्ली केसी छठे स्थान पर रही हैं। पिछले सीजन अंतिम 6 में पहुंचने वाली टीमों में 4 ऐसी टीम हैं जो इस बार भी पहुंची हैं। इसके अलावा तमिल थलाइवाज ने इतिहास रचा है और वो पहली बार प्ले-ऑफ में पहुंचने में कामयाब हुए हैं।
अब फैंस के दिमाग में यह चल रहा होगा कि आखिर एलिमिनेटर में किस टीम का सामना किसके खिलाफ होगा। इस आर्टिकल में हम आपको प्ले-ऑफ में होने वाले सभी मैचों के पूरे शेड्यूल और टाइम टेबल के बारे में ही बताने वाले हैं।
PKL 2022 के प्ले-ऑफ में होने वाले सभी मैचों का शेड्यूल इस प्रकार:
पहला एलिमिनेटर - बेंगलुरु बुल्स (तीसरा स्थान) vs दबंग दिल्ली केसी (छठा स्थान), 13 दिसंबर 2022 (7:30 PM IST)
दूसरा एलिमिनेटर - यूपी योद्धाज (चौथा स्थान) vs तमिल थलाइवाज (पांचवां स्थान), 13 दिसंबर 2022 (8:30 PM IST)
पहला सेमीफाइनल - जयपुर पिंक पैंथर्स (पहला स्थान) vs पहले एलिमिनेटर की विजेता, 15 दिसंबर 2022 (7:30 PM IST)
दूसरा सेमीफाइनल - पुनेरी पलटन (दूसरा स्थान) vs दूसरे एलिमिनेटर की विजेता, 15 दिसंबर 2022 (8:30 PM IST)
फाइनल - पहले सेमीफाइनल की विजेता vs दूसरे सेमीफाइनल की विजेता, 17 दिसंबर 2022 (8 PM IST)
आपको बता दें कि Pro Kabaddi League के 9वें सीजन के प्ले-ऑफ में होने वाले सभी मुकाबले (एलिमिनेटर, सेमीफाइनल और फाइनल) मुंबई के NSCI स्टेडियम में खेले जाने वाले हैं। एलिमिनेटर और सेमीफाइनल मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगा और फाइनल मैच रात 8 बजे से खेला जाएगा। फैंस स्टेडियम में जाकर नॉक-आउट मुकाबलों का लुत्फ उठा सकते हैं।