प्रो कबड्डी लीग (PKL 2022) के 38वें मुकाबले में पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) ने जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) को 32-24 से हराया। यह पुनेरी पलटन की लगातार चौथी जीत है और वो अंक तालिका में 24 अंकों के साथ चौथे स्थान पर आ गए हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स की यह 7 मैचों के बाद दूसरी हार है और वो पहले स्थान से दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
PKL 2022 में जयपुर पिंक पैंथर्स की दूसरी हार
पहले हाफ के बाद पुनेरी पलटन ने 17-11 से बढ़त बनाई। मैच की शुरुआत में एक बार फिर राहुल चौधरी ने की और अपनी टीम का खाता खोला। हालांकि दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली और 19वें मिनट तक स्कोर भी लगभग बराबरी पर ही था। हालांकि आखिरी मिनट में पुनेरी पलटन ने अटैकिंग खेल दिखाया और इसी वजह से वो पहली बार जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑल-आउट करने में कामयाब हुए। पुणे के लिए जहां असलम इनामदार (6) और मोहित गोयत (4) ने रेडिंग की जिम्मेदारी अच्छे से संभाली, तो दूसरी तरफ टीम के डिफेंस ने अर्जुन देशवाल (2) को चलने नहीं दिया। जयपुर के लिए पहले हाफ में राहुल चौधरी ने सबसे ज्यादा 4 रेड पॉइंट्स हासिल किए।
दूसरे हाफ की शुरुआत में भी पुनेरी पलटन और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला। इस बीच असलम इनामदार ने अपना सुपर 10 पूरा करते हुए टीम की लीड में इजाफा किया। हालांकि अर्जुन देशवाल ने अपनी टीम की वापसी कराई और इसी वजह से जयपुर की टीम पुणे को ऑल-आउट करने के करीब आ गए। पुणे की तरफ से गौरव खत्री ने अर्जुन देशवाल और मोहम्मद नबीबक्श ने राहुल चौधरी को सुपर टैकल के जरिए आउट करते हुए अपनी टीम के ऊपर से ऑल-आउट का खतरा टाला। पुनेरी पलटन ने दो सुपर टैकल के दम पर इस मैच में अपनी जीत को पक्का कर लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 अंक हासिल किए। जयपुर पिंक पैंथर्स ने अंत में मैच से एक अंक हासिल करने का प्रयास किया, लेकिन इसमें उन्हें बिल्कुल भी कामयाबी नहीं मिली।।
पुनेरी पलटन के लिए इस मुकाबले में असलम इनामदार ने सबसे ज्यादा 13 रेड पॉइंट्स हासिल किए। डिफेंस में गौरव खत्री, मोहम्मद नबीबक्श और सोमबीर ने 2-2 टैकल पॉइंट्स लिए। जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए अर्जुन देशवाल ने सबसे ज्यादा 7 रेड पॉइंट्स और डिफेंस में अंकुश और सुनील कुमार ने दो-दो टैकल पॉइंट्स लिए। राहुल चौधरी ने मैच में 5 रेड पॉइंट्स लिए।