PKL 2022 के 120वें मुकाबले में पुनेरी पलटन ने पटना पाइरेट्स को 44-30 से हराया। इस मैच में टीम के कप्तान फज़ल अत्राचली ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने अपनी टीम को सीधे सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है। तीन बार की पूर्व चैंपियन पटना पाइरेट्स लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और उनके लिए अगले दौर में पहुंचने के चांस काफी ज्यादा कम है। PKL 2022 में दिखा लीग के सबसे सफल कप्तान का दमइस लीग के सबसे सफल कप्तान फज़ल अत्राचली ने मैच में सबसे ज्यादा 4 टैकल पॉइंट्स लिए। रेडिंग में आकाश शिंदे ने 15 रेड पॉइंट्स लिए। पटना पाइरेट्स के लिए रेडिंग में सचिन तंवर ने 10 और डिफेंस में मोहम्मदरेजा शादूल ने 5 पॉइंट्स लिए। ProKabaddi@ProKabaddiHT Score - #PUN 19: 10 #PATDon’t move as another power-packed minutes awaits you #vivoProKabaddi #FantasticPanga #PUNvPAT221HT Score - #PUN 19: 10 #PATDon’t move as another power-packed 2️⃣0️⃣ minutes awaits you ⏳ #vivoProKabaddi #FantasticPanga #PUNvPATपहले हाफ के बाद पुनेरी पलटन ने पटना पाइरेट्स के खिलाफ 19-10 की बढ़त बनाई। मैच की शुरुआत पुनेरी पलटन ने अच्छे तरीके से करते हुए पटना पाइरेट्स के ऊपर दबाव बनाया, लेकिन मोनू और सचिन तंवर की रेडिंग के दम पर पटना पाइरेट्स ने पुणे को ऑल-आउट की तरफ धकेला। पुणे के जब सिर्फ तीन खिलाड़ी रह गए थे तभी मोहम्मद नबीबक्श ने रेडिंग में अहम पॉइंट हासिल करते हुए अपनी टीम के ऊपर से खतरा टाला। इसके बाद पुणे ने मोमेंटम को बरकरार रखा और 18वें मिनट में पहली बार पटना पाइरेट्स को ऑल-आउट किया। आकाश शिंदे ने पुनेरी पलटन के लिए 6 और सचिन तंवर ने 4 रेड पॉइंट्स हासिल किए। पटना का डिफेंस बिल्कुल भी नहीं चला, जिसकी वजह से टीम को पहले हाफ में नुकसान हुआ। दूसरे हाफ की शुरुआत में पुनेरी पलटन ने शानदार तरीके से की और आकाश शिंदे ने सुपर रेड लगाते हुए पटना पाइरेट्स के तीन डिफेंडर्स को आउट कर दिया। आकाश ने इसी के साथ अपना सुपर 10 पूरा किया और पाइरेट्स को दूसरी बार ऑल-आउट की तरफ धकेला। 24वें मिनट में दूसरी बार पटना पाइरेट्स ऑल-आउट भी हो गई। पुणे के डिफेंस ने बिना ज्यादा गलती किए अटैकिंग खेल दिखाया। पुणे ने शानदार तरीके से अपनी लीड को बरकरार रखते हुए पटना को कोई मौका ही नहीं दिया। इस बीच मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श ने शानदार सुपर रेड लगाते हुए पटना के 4 डिफेंडर्स को आउट कर दिया। 38वें मिनट में पुनेरी पलटन ने तीसरी बार पटना पाइरेट्स को ऑल-आउट कर दिया। आखिरी मिनट में जरूर पटना ने पुणे को ऑल-आउट किया, लेकिन अंत में पुणे ने एकतरफा अंदाज में इस मुकाबले को जीत लिया और पटना पाइरेट्स को इस मैच से एक अंक भी नहीं मिला। ProKabaddi@ProKabaddiEvery workplace has a Nabibakhsh Who is a multi-tasker and does it all Tag your teammate here #MohammadNabibakhsh #vivoProKabaddi #FantasticPanga #PUNvPAT17Every workplace has a Nabibakhsh 👇Who is a multi-tasker and does it all 😌Tag your teammate here #MohammadNabibakhsh #vivoProKabaddi #FantasticPanga #PUNvPAT https://t.co/jN750vRYln