PKL 2022 में राहुल चौधरी का सबसे बड़ा सपना हुआ पूरा, 9 सीजन, 8 साल, 4 टीमें और 150 मैचों के बाद आखिरकार 'शो-मैन' ने जीती ट्रॉफी 

PKL 2022
PKL 2022 में राहुल चौधरी का सबसे बड़ा सपना हुआ पूरा

PKL 2022: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) ने पिछले 9 सीजन में कई स्टार दिए हैं, लेकिन इस लीग का सबसे पहला स्टार राहुल चौधरी थे और पहले ही सीजन में राहुल ने दिखाया था कि वो क्या कर सकते हैं। इसी वजह से यूपी के इस खिलाड़ी को पोस्टर बॉय और शो-मैन जैसेनाम भी दिए गए। हालांकि बतौर रेडर इतनी सफलता हासिल करने वाले राहुल का सबसे बड़ा सपना आखिरकार इस साल पूरा हुआ।

राहुल चौधरी ने जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए सीजन 9 में खेलते हुए Pro Kabaddi League की ट्रॉफी जीती है। यह पहला मौका है जब राहुल चौधरी ने PKL का खिताब अपने नाम किया। वो PKL का पहले सीजन से हिस्सा हैं। पिछले 8 सालों में हुए 9 सीजन में 4 अलग टीमों के लिए 150 मैच खेलने के बाद 'पोस्टर बॉय' का सपना पूरा हुआ।

जयपुर पिंक पैंथर्स ने PKL 2022 के लिए राहुल चौधरी को अपनी टीम में शामिल किया और इस स्टार खिलाड़ी के ऊपर पूरा भरोसा भी दिखाया। इसी का नतीजा था कि पिछले सीजन की विफलता को पीछे छोड़ते हुए राहुल ने साबित किया कि वो अभी खत्म नहीं हुए हैं और वो आने वाले कई सीजन तक कबड्डी खेल सकते हैं।

सिर्फ राहुल चौधरी को ही नहीं बल्कि उनके फैंस को भी इस पल का काफी समय से इंतजार था। राहुल चौधरी के लिए यह ट्रॉफी कितनी अहम थी इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जयपुर पिंक पैंथर्स के ऑनर अभिषेक बच्चन ने भी जीत को राहुल को डेडिकेट किया। उन्होंने कहा,

"फाइनल से पहले मैंने राहुल चौधरी को कहा था कि यह मैच आपके लिए होगा। सीजन 1 से वो अपना नाम बनाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत कर रहे हैं और पूरी जान लगा रहे हैं। इसी वजह से यह टाइटल उनके लिए हैं और हम उन्हें यह डेडिकेट करना चाहते हैं।"

भले ही राहुल चौधरी को फाइनल में प्लेइंग सेवन में खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन वो सबस्टीट्यूशन का हिस्सा थे। इसके अलावा पूरे सीजन में उन्होंने अहम मौकों पर टीम के लिए अपना योगदान दिया और जयपुर पिंक पैंथर्स को फाइनल में पहुंचाने में उनकी भूमिका काफी ज्यादा अहम रही थी। किसी भी खिलाड़ी के लिए ट्रॉफी जीतना अहम होता है और शो-मैन के लिए जयपुर के चैंपियन बनने से ज्यादा खुशी की बात कुछ और नहीं हो सकती।

PKL 2022 शुरू होने से पहले भी राहुल चौधरी ने साफ किया था कि उन्होंने अपने करियर में कई मेडल जीते हैं, लेकिन अभी तक वो PKL नहीं जीत पाए हैं। Sportskeeda को सीजन शुरू होने से पहले इंटरव्यू में शो-मैन ने कहा था,

"मैंने अपने करियर में PKL के अलावा सभी मेडल जीते हैं। मैं गुरू और भगवान से दुआ करता हूं कि हम इस सीजन ट्रॉफी जीतने में कामयाब हो जाएं मैं साबित करना चाहता हूं कि मैं कभी भी खराब प्लेयर नहीं था। मुझे नहीं पता कि मैं क्यों नहीं खेल रहा था। मैं अपना 100 प्रतिशत से ज्यादा देते हुए जयपुर पिंक पैंथर्स को चैंपियन बनाना चाहता हूं।

इस सीजन के शुरू होने से पहले राहुल चौधरी ने जो कहा था वो सच भी हो गया है। इसमें पूरी टीम की मेहनत शामिल हैं, जिन्होंने पिछले 3-4 महीनों से लगातार प्रयास करते हुए इस ट्रॉफी को अपने नाम किया। राहुल चौधरी का सपना देर सी ही सही नहीं, लेकिन पूरा जरूर हुआ। उन्हें बहुत ज्यादा खुशी होगी कि बतौर खिलाड़ी वो आखिरकार PKL ट्रॉफी जीतने में कामयाब हुए।

राहुल चौधरी ने अपने PKL करियर की शुरुआत तेलुगु टाइटंस के लिए खेलते हुए की थी और 6 सीजन तक वो टीम का हिस्सा थे। सीजन 7 में वो तमिल थलाइवाज और सीजन 8 में पुनेरी पलटन के लिए खेले थे। हालांकि वो 9वें सीजन से पहले तक एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंचे थे और उनका नाम ट्रॉफी जीतने वाले दिग्गजों की लिस्ट में शामिल नहीं था।

अनूप कुमार, परदीप नरवाल, रोहित कुमार, पवन कुमार सेहरावत, नवीन कुमार, जोगिंदर नरवाल, संदीप नरवाल, फज़ल अत्राचली, अजय ठाकुर, मंजीत छिल्लर, मनिंदर सिंह जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी PKL चैंपियन हैं, लेकिन 9वें सीजन से पहले तक इस लिस्ट में राहुल चौधरी का नाम मिसिंग था, लेकिन आखिरकार उन्होंने अपना नाम चैंपियंस की लिस्ट में शामिल भी करा लिया।

PKL 2022 का चैंपियन बनने के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स के स्टार रेडर राहुल चौधरी ने कहा?

जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुनेरी पलटन को फाइनल में 33-29 से हराते हुए दूसरी बार PKL का खिताब जीता। राहुल चौधरी भी काफी ज्यादा खुश दिखाई दिए और सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की। राहुल चौधरी ने पोस्ट करते हुए लिखा,

"हम आए, खेलें और हमने कॉन्कर किया। पैंथर स्क्वाड की शानदार जीत। यह जीत हर एक खिलाड़ी के लिए है जिन्होंने टीम के तौर पर काफी ज्यादा मेहनत की और हम यह ट्रॉफी जीतने में कामयाब हुए। टीम के कोच जिन्होंने हर मैच के लिए रणनीति तैयार की, ट्रेनर्स जिन्होंने हमें फिट रहेने के लिए मोटिवेट किया, टीम मैनेजमेंट जिन्होंने मेरे ऊपर विश्वास दिखाया और जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेलने का मौका दिया। मैं बॉस अभिषेक बच्चन का भी खास तौर पर मेंशन करना चाहूंगा जो हमारे साथ खड़े थे। आप बेस्ट हैं। मैं सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने पूरे सीजन मुझे सपोर्ट किया। आप सभी को प्यार और अगले सीजन में मिलते हैं।"

राहुल चौधरी ने PKL 2022 में 21 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 73 पॉइंट्स हासिल किए। राहुल ने 71 पॉइंट्स रेडिंग में 2 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। वो इस बीच दो सुपर 10 और एक सुपर रेड भी लगाई। राहुल ने दबंग दिल्ली केसी और गुजरात जायंट्स के खिलाफ सुपर 10 लगाया। प्रति मैच वो औसतन 3.38 पॉइंट्स हासिल किए और सबसे खास बात उन्होंने टीम के मुख्य रेडर अर्जुन देशवाल का अच्छा साथ दिया।

आपको बता दें कि राहुल ने साफ कर दिया कि वो अगले सीजन में भी खेलने वाले हैं। देखना दिलचस्प होगा कि जयपुर पिंक पैंथर्स उन्हें रिटेन करता है या फिर शो-मैन 10वें सीजन में किसी दूसरी टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now