PKL 2022 में Patna Pirates को जीते हुए मैच में अपनी गलती के कारण मिली हार, Pawan Sehrawat की टीम ने आखिरकार जीता पहला मैच

PKL 2022
PKL 2022 में तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स (Photo: Pro Kabaddi League)

प्रो कबड्डी लीग (PKL 2022) के 24वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने पटना पाइरेट्स को 33-32 से हराया। यह तमिल थलाइवाज की चार मैचों के बाद पहली जीत है और पवन सेहरावत की गैरमौजूदगी में टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की। पटना पाइरेट्स की लगातार चौथी हार है और 5 मैचों के बाद भी उन्हें पहली जीत की तलाश है।

PKL 2022 में तमिल थलाइवाज और पटना पाइरेट्स के बीच हुआ बहुत ही रोमांचक मैच

पहले हाफ के बाद पटना पाइरेट्स ने तमिल थलाइवाज के खिलाफ 17-15 से बढ़त बनाई। शुरुआत में तमिल के पास 3-0 की लीड थी, लेकिन रोहित गुलिया ने पहले अपनी टीम का खाता खोला और फिर डू और डाई रेड में तमिल के दोनों कॉर्नर्स को आउट करते हुए उन्हें ऑल-आउट की तरफ धकेला। हिमांशु ने एक बार सुपर रेड (बोनस+ 2 टच) पॉइंट्स हासिल करते हुए तमिल थलाइवाज को ऑल-आउट से बचाया। हालांकि 15वें मिनट में पटना की टीम पहली बार तमिल थलाइवाज को लोना देने में कामयाब हुए। ऑल-आउट होने के बाद भी तमिल ने पटना को ज्यादा आगे नहीं निकलने दिया और 20 मिनट के बाद तीन बार के पूर्व चैंपियंस के पास सिर्फ दो पॉइंट्स की लीड थी।

पटना पाइरेट्स ने दूसरे हाफ की शुरुआत जबरदस्त तरीके से की और काफी जल्द ही वो तमिल थलाइवाज को मैच में दूसरी बार ऑल-आउट करने के करीब आ गए । हिमांशु सिंह ने एक बार फिर सुपर रेड (बोनस+ 2 टच) लगाते हुए अपनी टीम को ऑल-आउट होने से बचाया। पटना ने 27वें मिनट में आखिरकार दूसरी बार तमिल टीम को लोना दिया और अपनी बढ़त को 5 पॉइंट्स का किया। थलाइवाज के लिए एक बार फिर नरेंदर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें साथी खिलाड़ियों और खासकर डिफेंस से बिल्कुल भी समर्थन नहीं मिला।

रोहित गुलिया ने अपना सुपर 10 किया और पटना पाइरेट्स को बढ़त दिलाने में उनका सबसे अहम योगदान था। थलाइवाज ने मैच के आखिरी 10 मिनट में वापसी का प्रयास किया और दोनों के बीच के अंतर को काफी हद तक कम भी किया। हिमांशु सिंह ने अहम मौके पर दो रेड पॉइंट्स हासिल करते हुए अपना सुपर 10 पूरा किया और पटना पाइरेट्स को ऑल-आउट की तरफ धकेल दिया। मैच के 38वें मिनट में तमिल थलाइवाज ने पटना को पहली बार ऑल-आउट किया और दो पॉइंट्स की लीड बहुत सही समय पर हासिल करते हुए मैच का रुख बदल दिया। अंत में तमिल थलाइवाज ने एक अंक से इस मैच को जीत लिया। पटना पाइरेट्स को सिर्फ एक अंक से संतुष्ट होना पड़ा। पटना पाइरेट्स को उनकी गलतियां काफी ज्यादा महंगी पड़ी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता