Pardeep Narwal ने PKL 2022 में Patna Pirates के खिलाफ एक ही रेड में 5 डिफेंडर्स को आउट करके मचाया बवाल, ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़

PKL
PKL 2022 में एक बार फिर देखने को मिला Pardeep Narwal का जलवा

PKL 2022 के 44वें मुकाबले में पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) और यूपी योद्धाज (UP Yoddhas) का सामना-सामना हुआ। इस मैच में भले ही जीत पटना पाइरेट्स की हुई, लेकिन महफ़िल एक बार फिर परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) ने ही लूटी। परदीप ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ ना सिर्फ शानदार सुपर 10 लगाया, बल्कि एक ही रेड में पटना पाइरेट्स के 5 डिफेंडर्स को आउट करते हुए जबरदस्त बवाल मचाया और फैंस को झूमने पर मजबूर किया।

परदीप नरवाल ने मैच में 16 रेड की जिसमें उन्होंने 12 रेड पॉइंट्स हासिल किए। इसमें 10 टच और 2 बोनस अंक शामिल हैं। इस बीच वो तीन बार आउट हुए, लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए। गौर करने वाली बात रही कि तीन में से दो बार परदीप नरवाल ऑल-आउट होने के बाद ही रिवाइव हुए, जो दिखाता है कि उन्हें साथी खिलाड़ियों से बिल्कुल भी समर्थन नहीं मिला और इसी वजह से यूपी योद्धाज को सीजन की चौथी हार मिली।

डुबकी किंग के लिए यह सीजन अभी तक काफी अच्छा रहा है और 7 मैचों में उनके 68 रेड पॉइंट्स हैं, जिसमें तीन सुपर 10 शाामिल हैं। इस बीच मौजूदा सीजन में ही उन्होंने अपने करियर के 1400 रेड पॉइंट्स भी पूरे किए हैं। ऐसा करने वाले वो PKL इतिहास के पहले खिलाड़ी भी बने हैं।

PKL 2022 में पटना पाइरेट्स के खिलाफ परदीप नरवाल के सुपर 10 और एक ही रेड में 5 खिलाड़ियों को आउट करने को लेकर ट्विटर पर किस तरह की प्रतिक्रियाएं आई?

(परदीप नरवाल ने फिर साबित किया कि फॉर्म टेम्परेरी होती है, लेकिन क्लास हमेशा परमानेंट रहती है। वो 5 पॉइंट वाली रेड)

(परदीप नरवाल ने एक रेड में पटना पाइरेट्स के 5 प्लेयर्स को आउट किया। मॉन्स्टर)

(परदीप नरवाल ने 5 पॉइंट रेड की, रेडिंग के प्रभु)

(कबड्डी खेलने वाले ग्रेटेस्ट खिलाड़ी, हम गर्व महसूस करते हैं कि परदीप नरवाल के ऐरा में जन्म लिया)

(परदीप नरवाल ने बिना बोनस के5 रेड पॉइंट लिए। वो ग्रेटेस्ट थे और GOAT ही रहेंगे। )

(यूपी योद्धा टीम ने परदीप नरवाल को निराश किया। जब उन्हें परदीप नरवाल की सबसे ज्यादा जरूरत थी, वो उन्हें रिवाइव ही नहीं करा पाएं। पहले कुछ मैचों के बाद सुरेंदर भी निराश कर रहे हैं पटना पाइरेट्स को दूसरी जीत के लिए बधाई)

(परदीप नरवाल ने क्या शानदार रेड की)

(सचिन ने क्या शानदार रेड की, पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धाज को हराया। परदीप नरवाल पटना के लिए 5 पॉइंट्स की रेड किया करते थे, उन्हेंं हमारे खिलाफ करते हुए देखकर अजीब लगा। )

(इसी वजह से परदीप नरवाल दूसरे खिलाड़ियों से बेहतर हैं)

Quick Links

Edited by मयंक मेहता