PKL 2022 में Bengaluru Bulls एक समय 16 पॉइंट्स से पीछे थी, दूसरे हाफ में पलटवार करते हुए अपने विरोधी को किया चारों खाने चित

PKL
PKL 2022 में बेंगलुरु बुल्स ने की धमाकेदार वापसी (Photo: Pro Kabaddi League)

PKL 2022 के 33वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने धमाकेदार वापसी करते हुए यू मुंबा को 42-32 से हराया। यह बेंगलुरु बुल्स की 6 मैचों के बाद चौथी जीत है और वो अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। यू मुंबा की यह 6 मैचों के बाद तीसरी हार है और वो 16 अंकों के साथ छठे स्थान पर आ गए हैं।

HT Score - #MUM 24-11 #BLRDon’t go anywhere because another action-packed 20 minutes awaits us ⏳#vivoProKabaddi #FantasticPanga @umumba @BengaluruBulls

पहले हाफ के बाद यू मुंबा ने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ 24-11 से बढ़त बनाई। गुमान सिंह ने यू मुंबा को बेहतीन शुरुआत दिलाई और सुपर रेड (3 टच पॉइंट्स) लाते हुए अपनी टीम का खाता खोला और इसके बाद डू और डाई रेड में जय भगवान ने दो टच पॉइंट्स लाते हुए बेंगलुरु बुल्स को ऑल-आउट की तरफ धकेल दिया। मैच के छठे मिनट में यू मुंबा ने बुल्स को पहली बार ऑल-आउट किया। बुल्स का डिफेंस काफी खराब खेला और पहले 10 मिनट में उन्हें एक भी टैकल पॉइंट नहीं मिला। इस बीच बुल्स के डिफेंडर्स की तरफ से काफी गलतियां देखने को मिली।

PKL 2022 के 33वें मैच के दूसरे हाफ में बेंगलुरु बुल्स ने की धमाकेदार वापसी

यू मुंबा ने अपने मोमेंटम को खोने नहीं दिया और पूरी तरह बेंगलुरु बुल्स के ऊपर दबाव बनाए रखा। मुंबई की टीम बहुत जल्दी एक बार फिर बुल्स को ऑल-आउट करने के करीब आ गए और 14वें मिनट में उन्होंने दूसरी बार लोना देते हुए अपनी बढ़त को 16 पॉइंट्स का किया। मैच के 15वें मिनट में बुल्स के डिफेंस ने पहला टैकल पॉइंट हासिल किया और इसके श्रेय विकास कंडोला को जाता, जिन्होंने आशीष को आउट किया। पहला हाफ खत्म होते-होते बुल्स ने वापसी के संकेत दिए और वो यू मुंबा को ऑल-आउट करने के काफी करीब आ गए। भरत ने रेडिंग में टीम का जिम्मा संभाला और लगातार पॉइंट्स हासिल किए। राहुल सेतपाल ने विकास कंडोला को सुपर टैकल के जरिए आउट करते हुए अपनी टीम को एक बार ऑल-आउट से बचाया।

A superhero in #vivoProKabaddi 🦸🏽‍♂️Superman ❌Batman ❌𝗚𝘂-𝗺𝗮𝗻 ✅#FantasticPanga #MUMvBLR https://t.co/WMEvX2Oekx

भरत ने दूसरे हाफ की शुरुआत में जबरदस्त सुपर रेड लगाते हुए यू मुंबा के बचे हुए तीनों डिफेंडर्स को एक साथ आउट कर दिया। इसी के साथ मैच में पहली बार बुल्स ने मुंबा को लोना दे दिया और अंतर को भी काफी ज्यादा कम कर दिया। भरत ने इस बीच अपना सुपर 10 भी पूरा किया और मुंबई के कप्तान सुरिंदर सिंह ने बहुत बड़ी गलती डिफेंस में की। मोमेंटम पूरी तरह से मुंबई के हाथ से चला गया और बुल्स ने मुकाबले का रुख पूरी तरह बदल दिया। मुंबई के ऊपर एक बार फिर ऑल-आउट का खतरा मंडराने लगा था। मुंबई का डिफेंस भरत को रोक ही नहीं पाया। 29वें मिनट में बुल्स ने दूसरी बार यू मुंबा को ऑल-आउट किया और मैच में बढ़त भी हासिल की।

यू मुंबा के लिए गुमान सिंह ने अपना सुपर 10 जरूर पूरा किया, लेकिन वो टीम को टच पॉइंट्स दिलाने में नाकाम साबित हुए। बुल्स के डिफेंस ने भी जबरदस्त पलटवार करके अपने रेडर्स का अच्छा समर्थन किया। सुरिंदर सिंह ने भरत को सुपर टैकल करते हुए अपनी टीम को महत्वपूर्ण दो अंक दिलाए और कुछ देर के लिए ऑल-आउट का खतरा टाला। हालांकि भरत ने 39वें मिनट में यू मुंबा को दूसरी बार ऑल-आउट किया और इसी के साथ अपनी टीम की जीत को सुनिश्चित किया। अंत में बुल्स ने आसानी के साथ मैच जीता और मुंबई को एक से संतुष्ट होना पड़ा।

इस मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स के लिए रेडिंग में भरत ने सबसे ज्यादा 15 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में सौरभ नंदल ने सबसे ज्यादा 4 टैकल पॉइंट्स लिए। यू मुंबा के लिए गुमान सिंह ने सुपर 10 लगाते हुए सबसे ज्यादा 11 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में राहुल सेतपाल ने 3 टैकल पॉइंट्स लिए।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment