PKL 2022 के 30वें मैच में यू मुंबा (U Mumba) ने हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) को 32-31 से हराया। इस रोमांचक जीत के साथ यू मुंबा की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई है और यह उनकी 5 मैचों के बाद तीसरी जीत है। हरियाणा स्टीलर्स की यह 5 मैचों के बाद तीसरी हार है।
PKL 2022 में यू मुंबा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच हुआ रोमांचक मैच
पहले हाफ के बाद यू मुंबा ने 17-15 से बढ़त बनाई। यू मुंबा को गुमान सिंह ने अच्छी शुरुआत दिलाई और लगातार रेडिंग में पॉइंट्स हासिल किए। डिफेंस में कप्तान सुरिंदर सिंह ने भी टैकल पॉइंट्स हासिल किए। इस बीच हरियाणा स्टीलर्स ने एक सुपर टैकल जरूर किया, लेकिन सातवें मिनट में यू मुंबा ने हरियाणा स्टीलर्स को पहली बार ऑल-आउट करते हुए अपनी लीड में इजाफा किया। यू मुंबा इस वजह से भी जल्दी ऑल-आउट हुई, क्योंकि उनके रेडर्स ने एक भी टच पॉइंट हासिल नहीं किया था। यू मुंबा ने अपनी पकड़ को मजबूत बनाए रखा और एक बार फिर उन्होंने स्टीलर्स को ऑल-आउट की तरफ धकेल दिया, लेकिन नितिन रावल ने जय को सुपर टैकल के जरिए आउट करते हुए अपनी टीम को राहत दी।
18वें मिनट में मनजीत ने गुमान सिंह को सुपर टैकल के जरिए आउट करते हुए ना सिर्फ दोनों टीमों के बीच के अंतर को कम किया, बल्कि अपने आत्मविश्वास में भी इजाफा किया। हरियाणा की टीम ने शुरुआत में बुरी तरह पिछड़ने के बाद अच्छी वापसी की और इसमें तीन सुपर टैकल ने अहम भूमिका निभाई।
दूसरे हाफ की शुरुआत में दोनों टीमों के डिफेंस ने जबरदस्त खेल दिखाया और रेडर्स को चलने नहीं दिया। हालांकि गुमान सिंह ने यू मुंबा के लिए डू और डाई रेड में शानदार काम करते हुए दो डिफेंडर्स को आउट कर दिया। इसी वजह से मैच के 26वें मिनट में दूसरी बार यू मुंबा ने हरियाणा स्टीलर्स को ऑल-आउट कर दिया। मुंबई के कप्तान सुरिंदर सिंह ने अपना हाई 5 भी इस बीच पूरा किया। हरियाणा ने दूसरी बार ऑल-आउट होने के बाद वापसी के संकेत दिए और लगातार पॉइंट्स हासिल करते हुए मुंबई के ऊपर दबाव बनाया। स्टीलर्स ने मुंबई को ऑल-आउट की तरफ धकेला और 33वें मिनट में उन्होंने मुंबई को ऑल-आउट करते हुए मैच में मोमेंटम हासिल कर लिया।
हालांकि मुंबई के रेडर्स और डिफेंडर्स ने अंत में संयम दिखाया। इसी वजह से एक अंक से वो यह मुकाबला जीतने में कामयाब हुए और हरियाणा स्टीलर्स को सिर्फ एक अंक से संतुष्ट करना पड़ा। इस मैच में मुंबई के कप्तान सुरिंदर सिंह ने सबसे ज्यादा 6 टैकल पॉइंट्स हासिल किए और रेडिंग में गुमान सिंह ने 9 रेड पॉइंट्स हासिल किए। हरियाणा स्टीलर्स के लिए मीतू ने सबसे ज्यादा 4 रेड पॉइंट्स और डिफेंस में आमिरहोसैन बस्तामी, मोहित नंदल और नितिन रावल ने 3-3 टैकल पॉइंट्स हासिल किए।