PKL 2022 में यू मुंबा ने तेलुगु टाइटंस को 40-37 से हराते हुए रोमांचक जीत दर्ज की। मुंबई की टीम 31 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है और तेलुगु टाइटंस की टीम सिद्धार्थ के बाहुबली प्रदर्शन के बावजूद आखिरी स्थान पर हैं। यह उनकी लगातार सातवीं हार है।
PKL 2022 में सिद्धार्थ बाहुबली का पहला सुपर 10
इस मैच में यू मुंबा के लिए रेडिंग में आशीष नरवाल ने सबसे ज्यादा 11 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में सुरिंदर सिंह एवं मोहित ने 4-4 टैकल पॉइंट्स लिए। तेलुगु टाइटंस के लिए सिद्धार्थ बाहुबली ने सबसे ज्यादा 17 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में उनके लिए परवेश भैंसवाल ने 8 टैकल पॉइंट्स लिए।
पहले हाफ के बाद यू मुंबा ने तेलुगु टाइटंस के खिलाफ 18-14 की बढ़त बनाई। मैच की शुरुआत मुंबई ने अच्छे तरीके से की और उनके डिफेंस ने अच्छा काम किया और इसी वजह से वो उन्हें ऑल-आउट करने के करीब आए। परवेश भैंसवाल के सुपर टैकल और मोहसेन मघसौदलू ने अपनी रेडिंग के दम पर कुछ देर के लिए इस खतरे को टाला, लेकिन आखिरकार 16वें मिनट में वो पहली बार ऑल-आउट हो गए। इस बार टाइटंस की टीम ने हार नहीं मानी और मुंबा को कड़ी टक्कर दी। सिद्धार्थ देसाई ने भी मल्टी पॉइंट रेड और फिर टैकल पॉइंट हासिल करते हुए दोनों टीम के बीच के अंतर को कम किया।
दूसरे हाफ की शुरुआत में सिद्धार्थ देसाई ने काफी अच्छा किया और लगातार रेडिंग में पॉइंट्स हासिल किए। इस बीच डिफेंस में परवेश भैंसवाल ने भी पी राणे को आउट किया। उन्होंने अंतर को काफी कम किया, लेकिन मुंबई ने जबरदस्त वापसी करते हुए एक बार फिर दबाव टाइटंस के ऊपर डाला। परवेश भैंसवाल ने सुपर टैकल करते हुए अपना हाई 5 पूरा किया और टीम के ऊपर से ऑल-आउट का खतरा टाला। आशीष नरवाल ने 29वें मिनट में तेलुगु के दोनों डिफेंडर्स को आउट करते हुए उन्हें दूसरी बार ऑल-आउट किया। उन्होंने अपना सुपर 10 भी पूरा किया, लेकिन दूसरी तरफ सिद्धार्थ देसाई ने इस सीजन का पहला सुपर 10 लगाते हुए यू मुंबा को पहली बार ऑल-आउट की तरफ धकेल दिया।
राणे ने यू मुंबा को ऑल-आउट से एक बार बचाया, लेकिन 37वें मिनट में आखिरकार टाइटंस ने पहली बार मुंबई को लोना दिया। दोनों टीमों के बीच का अंतर भी सिर्फ तीन पॉइंट्स का रह गया था। सुरिंदर सिंह ने सही समय पर सिड और अभिषेक सिंह को आउट किया और अपनी टीम को बड़ा मौका दिया। अंत में यह मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक हो गया था, लेकिन मुंबई ने सिर्फ तीन पॉइंट्स से ही इस मैच को जी लिया। टाइटंस को मैच से सिर्फ एक अंक मिला।