PKL 2022 के दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद किस खिलाड़ी को कौन सा अवॉर्ड मिला 

PKL 2022
PKL 2022 के दोनों सेमीफाइनल में कई खिलाड़ियों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन (Photo: Pro Kabaddi League)

PKL 2022 में 15 दिसंबर 2022 को इस सीजन के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। यह मैच मुंबई के NSCI स्टेडियम में खेले गए थे। जयपुर पिंक पैंथर्स ने बेंगलुरु बुल्स को पहले सेमीफाइनल में 49-29 और पुनेरी पलटन ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में तमिल थलाइवाज को 39-37 से हराते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की। फाइनल मैच अब 17 दिसंबर को पुणे और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाएगा।

इन मैचों में जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से वी अजीत कुमार (13), पुनेरी पलटन की तरफ से पंकज मोहिते (14) और तमिल थलाइवाज की तरफ से नरेंदर कंडोला (11) ने सुपर 10 लगाया। डिफेंस में जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से साहुल कुमार (10), अंकुश (5) और रेजा मिरबघेरी (5) ने हाई 5 लगाया। बेंगलुरु बुल्स की तरफ से किसी भी रेडर ने सुपर 10 या डिफेंडर ने हाई 5 नहीं लगाया। तमिल थलाइवाज और पुनेरी पलटन के किसी भी डिफेंडर ने भी हाई 5 नहीं लगाया।

इस आर्टिकल में हम नजर डालेंगे कि आखिर PKL 2022 में 15 दिसंबर 2022 को हुए दोनों सेमीफाइनल मैचों में किन खिलाड़ियों को कौन सा अवॉर्ड मिला?

#) PKL 2022 के पहले सेमीफाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स ने बेंगलुरु बुल्स को 49-29 से हराया।

-) परफेक्ट प्लेयर ऑफ द मैच - साहुल कुमार (जयपुर पिंक पैंथर्स)

-) मोमेंट ऑफ द मैच - वी अजीत कुमार (जयपुर पिंक पैंथर्स)

-) गेम चेंजर ऑफ द मैच - वी अजीत कुमार (जयपुर पिंक पैंथर्स)

-) टफ मूव ऑफ द मैच - साहुल कुमार (जयपुर पिंक पैंथर्स)

#) PKL 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में पुनेरी पलटन ने तमिल थलाइवाज को 39-37 से हराया।

-) परफेक्ट प्लेयर ऑफ द मैच - पंकज मोहिते (पुनेरी पलटन)

-) मोमेंट ऑफ द मैच - मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श (पुनेरी पलटन)

-) गेम चेंजर ऑफ द मैच - मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श (पुनेरी पलटन)

-) टफ मूव ऑफ द मैच - पंकज मोहिते (पुनेरी पलटन)

Quick Links

Edited by Narender