PKL 2022 का फाइनल मैच मुंबई के NSCI स्टेडियम में 17 दिसंबर को खेला गया। इस बड़े मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुनेरी पलटन को 33-29 से शिकस्त दी। इसी के साथ जयपुर पिंक पैंथर्स एक से ज्यादा बार टूर्नामेंट जीतने वाली पटना पाइरेट्स के बाद दूसरी टीम बन गई है। यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा और इसका फैसला अंतिम रेड में हुआ।
जयपुर पिंक पैंथर्स और पुनेरी पलटन के किसी भी रेडर ने सुपर 10 नहीं लगाया। इस मैच में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स वी अजीत कुमार और अर्जुन देशवाल ने हासिल किए। दोनोंं ने 6-6 पॉइंट्स लिए। डिफेंस में जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान सुनील कुमार ने हाई 5 लगाया। पुनेरी पलटन की तरफ से किसी डिफेंडर ने भी हाई 5 नहीं लगाया। पुणे के लिए आदित्य शिंदे ने सबसे ज्यादा 5 और डिफेंस में अबिनेश नादराजन ने सबसे ज्यादा 4 टैकल पॉइंट्स लिए। इसके अलावा अपने पहले ही सीजन में काफी ज्यादा प्रभावित करने वाले नरेंदर कंडोला को एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड मिला।
इस आर्टिकल में हम नजर डालेंगे कि आखिर PKL 2022 में 17 दिसंबर 2022 को हुए फाइनल मैच में किन खिलाड़ियों को कौन सा अवॉर्ड मिला?
#) PKL 2022 के फाइनल मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुनेरी पलटन को 33-29 से हराया।
-) परफेक्ट प्लेयर ऑफ द फाइनल मैच - सुनील कुमार (जयपुर पिंक पैंथर्स): 6 पॉइंट्स (5 टैकल और एक रेड)
-) गेम चेंजर ऑफ द फाइनल मैच - वी अजीत कुमार (जयपुर पिंक पैंथर्स)
#) रेडर ऑफ द टूर्नामेंट - भरत हूडा, 23 मैचों में 279 रेड पॉइंट्स (बेंगलुरु बुल्स)
#) डिफेंडर ऑफ द टूर्नामेंट - अंकुश, 24 मैचों में 89 टैकल पॉइंट्स (जयपुर पिंक पैंथर्स)
#) न्यू यंग प्लेयर (NYP) ऑफ द टूर्नामेंट - नरेंदर कंडोला, 23 मैचों में 243 पॉइंट्स (तमिल थलाइवाज)
#) मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (MVP) ऑफ द टूर्नामेंट - अर्जुन देशवाल, 24 मैचों के बाद 296 पॉइंट्स (जयपुर पिंक पैंथर्स)