PKL 2022 में परदीप नरवाल की कप्तानी में UP Yoddhas ने रचा इतिहास, Patna Pirates के ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी की

PKL 2022
PKL 2022 में यूपी योद्धाज ने प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई (Photo: Pro Kabaddi League)

PKL 2022 में 4 दिसंबर को दो टीमों ने प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई किया। बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) vs यूपी योद्धाज (UP Yoddhas) मैच के बाद दोनों टीमों प्ले-ऑफ में अपनी जगह को पक्का कर लिया। जयपुर पिंक पैंथर्स और पुनेरी पलटन के बाद अंतिम 6 में पहुंचने वाली तीसरी और चौथी टीम बनी हैं। आपको बता दें कि परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) ने पहली बार यूपी योद्धाज की कप्तानी की और टीम को प्ले-ऑफ में पहुंचाकर ऐतिहासिक कारनामा किया है।

यूपी योद्धाज ने ना सिर्फ परदीप नरवाल की कप्तानी में पहली बार प्लेऑफ में पहुंचकर इतिहास रचा है, साथ ही यह लगातार 5वां सीजन है, जब वो प्ले-ऑफ में पहुंचे हैं। PKL के 5वें सीजन से लीग का हिस्सा बनने वाली यूपी योद्धाज अभी तक हर सीजन में प्ले-ऑफ तक पहुंची है और इस मामले में उनके आस-पास भी कोई नहीं है।

मौजूदा सीजन में यूपी योद्धाज ने 20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11 मैच जीते हैं, 7 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है और दो मुकाबले उनके टाई के जरिए समाप्त हुए हैं। वो 66 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि वो टॉप 2 में फिनिश कर पाते हैं या नहीं।

PKL 2022 में यूपी योद्धाज ने की पटना पाइरेट्स के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी

यूपी योद्धाज से पहले पटना पाइरेट्स की एकमात्र ऐसी टीम है जोकि लगातार 5 सीजन सेमीफाइनल या प्ले-ऑफ में क्वालीफाई कर पाई हैं। पटना ने पहले 5 सीजन में यह कारनामा किया था। अब यूपी योद्धाज ने भी यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। हालांकि दोनों टीमों में बस इतना फर्क है कि पटना की टीम ने तीन बार खिताबी जीत दर्ज की और यूपी को अभी भी अपने पहले टाइटल की जरुरत है।

इस बार यूपी योद्धाज की टीम काफी ज्यादा उम्मीद है और परदीप नरवाल की कप्तानी में टीम के पहली बार टाइटल जीतने की प्रबल दावेदार नज़र आने वाली है। यूपी को प्ले-ऑफ से पहले 7 दिसंबर को तमिल थलाइवाज और 10 दिसंबर को पुनेरी पलटन के खिलाफ खेलना है। यूपी अगर अपने बचे हुए दो मैच जीतती है और पुनेरी पलटन या जयपुर पिंक पैंथर्स में से कोई टीम अपने बचे हुए दोनों मैच हारती हैं तो वो सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे।

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या यूपी योद्धाज की टीम इस बार अपने टाइटल के सूखे को खत्म करेंगे या एक बार फिर उनके हाथ निराशा ही लगने वाली है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now