PKL 2022 के 103वें मुकाबले में यूपी योद्धाज ने पटना पाइरेट्स को 35-33 से हराते हुए बहुत ही रोमांचक जीत दर्ज की। यह यूपी योद्धाज की 17 मैचों के बाद 9वीं जीत है और वो पॉइंट्स टेबल में 55 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं। पटना पाइरेट्स की 18 मैचों के बाद 8वीं हार है और वो 48 अंकों के साथ 9वें स्थान पर हैं।
PKL 2022 में परदीप नरवाल और संदीप नरवाल का ऐतिहासिक कारनामा
परदीप नरवाल ने अपने PKL करियर का 75वां सुपर 10 लगाया और साथ ही संदीप नरवाल ने अपने करियर में 350 टैकल पॉइंट्स पूरे किए। दोनों के ऐतिहासिक कारनामे ने इस मैच को और खास बना दिया। इस मैच में यूपी योद्धाज के लिए रेडिंग में परदीप नरवाल ने सबसे ज्यादा 15 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में गुरदीप और सुमित ने 3-3 टैकल पॉइंट्स लिए। पटना पाइरेट्स के लिए रेडिंग में रोहित गुलिया ने सबसे ज्यादा 12 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में मोहम्मदरेजा चियानेह ने 6 टैकल पॉइंट्स लिए।
पहले हाफ के बाद पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धाज के बीच स्कोर 15-15 से बराबरी पर रहा। यूपी योद्धाज ने मैच की जबरदस्त शुरुआत की और दमदार प्रदर्शन के दम पर 9वें मिनट में ही पटना पाइरेट्स को ऑल-आउट कर दिया। पाइरेट्स भी ज्यादा पीछे नहीं रहे और उन्होंने पलटवार करते हुए पहले परदीप नरवाल को आउट किया। इसके बाद यूपी की टीम परदीप को रिवाइव नहीं करा पाई और पटना ने फायदा उठाते हुए यूपी को भी एक बार ऑल-आउट कर दिया। परदीप नरवाल ने पहले हाफ में 6 रेड पॉइंट्स हासिल किए।
दूसरे हाफ की शुरुआत में परदीप नरवाल की जबरदस्त रेडिंग के दम पर यूपी योद्धाज ने अपना दबदबा दिखाया और दूसरी बार पटना पाइरेट्स को ऑल-आउट किया। पहले हाफ की तरह दूसरे हाफ में भी पटना पाइरेट्स ने पलटवार किया और यूपी योद्धाज को आगे नहीं निकलने दिया। इस बीच उन्होंने परदीप नरवाल को आउट करते हुए मैच में उन्हें दूसरी बार ऑल-आउट किया। इसी के साथ परदीप नरवाल ने अपना सुपर 10 पूरा किया, लेकिन स्कोर जरूर दोनों टीमों के बीच बराबरी पर आ गया।
यहां से मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक हो गया और दोनों टीमों ने रेडिंग में एक-एक पॉइंट हासिल करते हुए मैच को बराबरी पर रखा। मैच की अंतिम रेड से पहले यूपी के पास एक पॉइंट्स की लीड थी और पटना की तरफ से रेड करने रोहित गुलिया करने आए। यहां पर सुमित ने पूरे डिफेंस की मदद से रोहित को आउट किया और मैच को अपने नाम किया। पटना पाइरेट्स को सिर्फ एक पॉइंट से संतुष्ट करना पड़ा।