PKL 2022 के 112वें मुकाबले में यूपी योद्धाज ने यू मुंबा को 38-28 से हराते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की और परदीप नरवाल के ऐतिहासिक मैच को खास बनाया। यह यूपी की 19 मैचों के बाद 11वीं जीत है और वो 65 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं। यू मुंबा की 19 मैचों के बाद 10वीं हार है और वो पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर ही हैं।ProKabaddi@ProKabaddi𝐊𝐚𝐛𝐚𝐝𝐝𝐢 ho ya 𝐋𝐚𝐧𝐠𝐝𝐢Hero toh Pardeep Narwal hi hai #vivoProKabaddi #FantasticPanga #UPvMUM543𝐊𝐚𝐛𝐚𝐝𝐝𝐢 ho ya 𝐋𝐚𝐧𝐠𝐝𝐢Hero toh Pardeep Narwal hi hai 😎#vivoProKabaddi #FantasticPanga #UPvMUM https://t.co/AaXivvhEeiPKL 2022 में परदीप नरवाल ने खेला अपना 150वां मैचयूपी योद्धाज के कप्तान परदीप नरवाल ने PKL में अपना 150वां मैच खेला। इस मैच में यूपी के लिए परदीप नरवाल ने सबसे ज्यादा 13 रेड पॉइंट्स और डिफेंस में सुमित ने 4 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। यू मुंबा के लिए रेडिंग में गुमान सिंह ने सबसे ज्यादा 10 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में कप्तान सुरिंदर सिंह ने 4 टैकल पॉइंट्स लिए। पहले हाफ के बाद यूपी योद्धाज ने यू मुंबा के खिलाफ 19-14 की बढ़त बनाई। यू मुंबा ने मैच की शुरुआत अच्छी की, जहां रेडिंग में गुमान सिंह ने अपना काम अच्छे से किया और दूसरी तरफ डिफेंस ने परदीप नरवाल को रोकने का काम किया। हालांकि रोहित तोमर ने मुंबई के दो डिफेंडर्स को आउट करते हुए परदीप नरवाल को रिवाइव कराया और साथ ही मोमेंटम भी अपनी टीम की तरफ करने का प्रयास किया। चार रेड के बाद परदीप नरवाल दो बार आउट हो गए थे और इस बीच उन्हें सिर्फ एक बोनस ही मिला था। रोहित तोमर ने परदीप नरवाल को ज्यादा देर बैठने नहीं दिया, उन्होंने डू और डाई रेड में टीम के कप्तान को रिवाइव कराया। परदीप नरवाल ने मैच में अपनी 5वीं रेड में जबरदस्त सुपर रेड लगाई और मुंबई के तीन डिफेंडर्स को आउट कर दिया। इसके बाद अगली रेड में उन्होंने एक और टच पॉइंट हासिल करते हुए मुंबई को ऑल-आउट की तरफ धकेला। मैच के 16वें मिनट में यूपी ने पहली बार मुंबई को ऑल-आउट भी किया। मुंबई के डिफेंस ने अटैकिंग खेल जारी रखा और तीसरी बार परदीप नरवाल को आउट किया। इसके बावजूद डिफेंस के दम पर यूपी ने 20 मिनट के बाद 5 पॉइंट्स की लीड हासिल की। दूसरे हाफ की शुरुआत यू मुंबा ने अच्छे तरीके से करते हुए रेडिंग और डिफेंस दोनों में पॉइंट्स हासिल किए। यहां तक कि जय भगवान ने रेड करते हुए परदीप नरवाल को ही आउट कर दिया। यूपी के ऊपर ऑल-आउट का खतरा मंडरा रहा था और उनके सिर्फ तीन खिलाड़ी रह गए थे। सुमित ने सुपर टैकल करते हुए कुछ देर के लिए यूपी के ऊपर से लोना का खतरा टाला। इसके बाद रोहित तोमर ने रेड करते हुए अहम बोनस के साथ एक टच पॉइंट हासिल किया और अपनी टीम की लीड में इजाफा किया। इस बीच आशु सिंह ने हैदरअली को टैकल करते हुए परदीप नरवाल को काफी देर बाद रिवाइव कराया। ProKabaddi@ProKabaddi𝐊𝐚𝐛𝐚𝐝𝐝𝐢 ho ya 𝐋𝐚𝐧𝐠𝐝𝐢Hero toh Pardeep Narwal hi hai #vivoProKabaddi #FantasticPanga #UPvMUM523𝐊𝐚𝐛𝐚𝐝𝐝𝐢 ho ya 𝐋𝐚𝐧𝐠𝐝𝐢Hero toh Pardeep Narwal hi hai 😎#vivoProKabaddi #FantasticPanga #UPvMUM https://t.co/AaXivvhEeiपरदीप नरवाल ने लगातार तीन रेड पॉइंट्स हासिल करते हुए अपना सुपर 10 पूरा किया और यू मुंबा को ऑल-आउट कर दिया। इसी के साथ यूपी योद्धाज की लीड में भी काफी ज्यादा इजाफा हो गया और उन्होंने मैच में अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया। गुमान सिंह ने अपना सुपर 10 पूरा करते हुए मैच में अपनी टीम को वापस लाने का प्रयास भी किया। हालांकि यूपी ने अंत में आसानी के साथ इस मैच को जीत लिया।