PKL 2023-24: प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के 10वें सीजन (PKL 2023-24) के 129 मैच में पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) को हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) के खिलाफ मिली एकतरफा जीत के बाद एलिमिनेटर मैच तय हो गए हैं और साफ हो गया है कि 26 फरवरी को कौनसी टीमें आमने-सामने होने वाली हैं।
पुनेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स के बीच शुरुआत में जरूर मुकाबला रोमांचक रहा, लेकिन पहला हाफ समाप्त होते-होते पुणे ने पकड़ को काफी ज्यादा मजबूत कर लिया और फिर उन्होंने घरेलू टीम को मैच में वापस आने का कोई मौका नहीं दिया। पलटन ने मैच में स्टीलर्स को तीन बार ऑल-आउट किया और ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर उन्होंने अंत में 51-36 के बड़े अंतर से इस मुकाबले को जीत लिया।
PKL 2023-24 के इस मैच में पुणे के लिए रेडिंग में आकाश शिंदे और मोहित गोयत ने सबसे ज्यादा 8-8 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में मोहम्मदरेज़ा शादलू ने हाई 5 लगाते हुए 6 टैकल पॉइंट्स लिए। हरियाणा स्टीलर्स के लिए रेडिंग में विनय ने सबसे ज्यादा 8 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में जयदीप ने हाई 5 लगाते हुए 7 टैकल पॉइंट्स लिए।
इस हार के साथ यह तय हो गया है कि हरियाणा स्टीलर्स अब तीसरे स्थान पर फिनिश नहीं कर पाएगी। स्टीलर्स के लिए तीसरे स्थान पर पहुंचने के लिए अपने दोनों मैचों को जीतना था, लेकिन अब उनके हाथ से यह मौका चला गया है।
PKL 2023-24 के Eliminator में किसका सामना किसके खिलाफ होगा?
पहले एलिमिनेटर में दो पूर्व चैंपियन टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। दबंग दिल्ली केसी ने तीसरे स्थान पर अपनी जगह पक्की कर ली है और पटना पाइरेट्स भी छठे स्थान पर रहने वाली है। इसी वजह से दोनों टीमों के बीच पहला एलिमिनेटर मुकाबला होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम 28 फरवरी को पहले स्थान पर रहने वाली टीम के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलेगी। दूसरे एलिमिनेटर में गुजरात जायंट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। यह मुकाबला जीतने वाली सेमीफाइनल में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम के खिलाफ करेगी।
पुनेरी पलटन और जयपुर पिंक पैंथर्स में कौन सी टीम पहले और दूसरे स्थान पर रहेगी इसका फैसला अभी नहीं हुआ है। 21 फरवरी को PKL 2023-24 के आखिरी लीग मुकाबले खेले जाने वाले हैं। यूपी योद्धाज के खिलाफ पुणे अगर एक अंक भी लेती है, तो पहले स्थान पर उनकी जगह कंफर्म हो जाएगी। इसके अलावा हरियाणा स्टीलर्स अपने आखिरी मैच से एक अंक मिलता है, तो वो चौथे स्थान पर रहते हुए फिनिश करेंगे।