PKL 2023-24: गत विजेता ने आखिरी लीग मैच में दिग्गज की टीम को दी करारी शिकस्त, स्टार रेडर का बहुत बड़ा कारनामा और बने नंबर 1

PKL 2023-24
PKL 2023-24 में गत विजेता की जबरदस्त जीत (Photo: PKL)

PKL 2023-24: जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने प्रो कबड्डी (PKL 2023-24) के 128वें मैच में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को 45-36 से शिकस्त देते हुए शानदार जीत दर्ज की। जयपुर की टीम 92 अंकों के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है और गुजरात जायंट्स ने लीग स्टेज का अंत 70 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहते हुए किया।

जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए PKL 2023-24 के इस मैच में रेडिंग में अर्जुन देशवाल ने सुपर 10 लगाते हुए 13 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में साहुल कुमार (6) और सुुमित ने हाई 5 लगाया। गुजरात जायंट्स के लिए रेडिंग में प्रतीक दहिया ने सुपर 10 लगाते हुए सबसे ज्यादा 14 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में जितेंदर और दीपक ने 3-3 टैकल पॉइंट्स लिए।

PKL 2023-24 में Jaipur Pink Panthers ने जीता अपना आखिरी लीग मुकाबला

जयपुर पिंक पैंथर्स ने मैच की धमाकेदार शुरुआत की और पहले तीन मिनट में ही गुजरात जायंट्स को पहली बार ऑल-आउट करते हुए 9-1 से आगे हो गए। प्रतीक दहिया ने रेडिंग के जरिए अपनी टीम की वापसी कराने की कोशिश की, लेकिन पिंक पैंथर्स के रेडर्स ने गुजरात के डिफेंस को चलने नहीं दिया। गत विजेता ने दूसरी बार गुजरात को ऑल-आउट की तरफ पुश कर दिया, लेकिन दीपक सिंह ने एक बार फिर जरूर रेड में पॉइंट लाते हुए अपनी टीम को बचाने का प्रयास किया। आखिकार 16वें मिनट में जयपुर ने गुजरात को लोना दिया और मैच में 23-10 से आगे हुए।

दूसरे हाफ की शुरुआत भी जयपुर पिंक पैंथर्स ने शानदार तरीके से और जल्द ही उनके स्टार रेडर अर्जुन देशवाल ने अपना सुपर 10 भी पूरा किया। गत विजेता एक बार फिर जायंट्स को ऑल-आउट करने के करीब आ गए, लेकिन दीपक सिंह ने एक बार अर्जुन को टैकल करते हुए कुछ देर के लिए खतरे को टाला। हालांकि, 28वें मिनट में जायंट्स तीसरी बार ऑल-आउट हो गई। इस बीच गुजरात के लिए प्रतीक दहिया ने सुपर रेड लगाते हुए अपना सुपर 10 भी पूरा किया।

गुजरात ने वापसी का प्रयास किया और एक बार जरूर जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑल-आउट भी किया। हालांकि, अंत में गत विजेता ने शानदार तरीके से अपनी लीड को बरकरार रखा और शानदार जीत के साथ लीग स्टेज को खत्म किया। गुजरात को PKL 2023-24 के इस मैच से एक अंक भी नहीं मिला।

जयपुर के स्टार रेडर अर्जुन देशवाल ने इस सीजन अपने 250 रेड पॉइंट्स पूरे किए और इसके साथ ही PKL 2023-24 में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले रेडर बन गए हैं। दिग्गज फज़ल अपनी टीम को आखिरी लीग मैच में जरूर करारी शिकस्त से नहीं बचा पाए।

Quick Links