PKL 2023-24 में आखिरी सेकंड में बहुत ही रोमांचक मैच हुआ टाई, Pawan Sehrawat ने दोहरा शतक पूरे करते हुए किया सीजन का अंत

PKL 2023-24
PKL 2023-24 में बहुत ही रोमांचक मैच हुआ टाई (Photo: PKL)

PKL 2023-24: 20 फरवरी को प्रो कबड्डी (PKL 2023-24) का 130वां मुकाबला यू मुंबा और तेलुगु टाइटंस के बीच खेला गया। यह मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा और अंत में 45-45 से टाई रहा। दोनों टीमों का यह लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला था। यू मुंबा ने 10वें और तेलुगु टाइटंस आखिरी स्थान पर रहते हुए सीजन का अंत किया।

यू मुंबा के लिए PKL 2023-24 के इस मैच में रेडिंग में आमिरमोहम्मद ज़फरदानेश ने सुपर 10 लगाते हुए 10 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में गोकुलाकनन ने 6 टैकल पॉइंट्स लिए। तेलुगु टाइटंस के लिए रेडिंग में पवन कुमार सेहरावत ने सबसे ज्यादा 14 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में अंकित ने सबसे ज्यादा 4 टैकल पॉइंट्स लिए।

PKL 2023-24 में Telugu Titans के कप्तान Pawan Sehrawat ने पूरा किया अपना अर्धशतक

तेलुगु टाइटंस के कप्तान और PKL 2023-24 के सबसे महंगे खिलाड़ी पवन कुमार सेहरावत ने इस सीजन अपने आखिरी मैच में ना सिर्फ सुपर 10 लगाया, बल्कि रेड पॉइंट्स का दोहरा शतक भी पूरा किया। पवन ने 21 मुकाबलों में 202 रेड पॉइंट्स और डिफेंस में 15 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। पवन ने 13 सुपर 10 और एक हाई 5 भी लगाया।

यू मुंबा और तेलुगु टाइटंस मैच की बात की जाए, तो पहले हाफ के बाद दोनों टीमों के बीच स्कोर 19-19 से बराबरी पर था। एक समय तेलुगु टाइटंस के पास लीड थी, लेकिन यू मुंबा 20 मिनट की समाप्ति तक वापसी की और स्कोर को बराबरी पर लेकर आए। दूसरे हाफ की शुरुआत में तेलुगु टाइटंस को ऑल-आउट करते हुए मुंबई ने मैच में बढ़त बनाई और एक समय वो काफी आगे निकल रहे थे।

हालांकि, रेडर्स और डिफेंस की बदौलत टाइटंस ने वापसी की और थोड़ा दबाव यू मुंबा के ऊपर डाला। इसी वजह से मैच के 31वें मिनट में उन्होंने मुंबई को दूसरी बार लोना दिया। यहां से लग रहा था कि मैच एकदम बराबरी पर आ गया। मुंबई के डिफेंस ने पहले पवन को टैकल किया और फिर हैदरअली इकरामी ने जबरदस्त सुपर रेड लगाते हुए तेलुगु टाइटंस के बचे हुए तीनों डिफेंडर्स को आउट करते हुए उन्हें मैच में दूसरी बार लोना दिया। यहां से मुंबई की जीत एकदम पक्की नज़र आ रही थी।

मैच के आखिरी मिनट में मुंबई की टीम 7 मिनट से आगे थी और उनके 5 प्लेयर्स एक्टिव थे। यहां पर कप्तान पवन रेड करने गए और इस दौरान ऐसा कुछ हुआ, जिसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी। इस रेड में मुंंबई के तीन खिलाड़ी (शिवांश, बिट्टू और हैदरअली) सेल्फ-आउट हो गए और पवन ने गोकुलाकनन को टच करते हुए आउट कर दिया। इसके बाद एक सेकंड रहते आखिरी रेड करने गए पवन ने आमिरमोहम्मद को आउट करते हुए मुंबई को ऑल-आउट कर दिया और यह मैच टाई हो गया।

Quick Links