PKL 2023: प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के ऑक्शन से पहले कई टीमों ने अपने स्क्वाड में बड़े बदलाव किए हैं। खिलाड़ियों से लेकर टीम ऑफिशियल्स में भी बदलाव होते देखे गए हैं। यू मुंबा ने भी अपने कोच का ऐलान कर दिया है और गुलामरज़ा मज़नदरानी (Gholamreza Mazandarani) को आगामी सीजन के लिए अपना कोच बनाया है। PKL के 9वें सीजन में अनिल छपराना यू मुंबा के हेड कोच थे और इस बीच युवा टीम के साथ टीम ने काफी प्रभावित किया था। हालांकि वो प्ले-ऑफ में पहुंचने में नाकाम हुए थे। एक सीजन बाद ही मुंबई टीम ने अपना कोच बदल दिया और गुलामरज़ा को यह जिम्मेदारी दी है। यू मुम्बा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर Mazandarani के वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया,"हम बहुत उत्साहित हैं। द लायन ऑफ ईरान हमारे साथ वापस आ रहे हैं और PKL के सीजन 10 में यू मुम्बा के हेड कोच होंगे।" View this post on Instagram Instagram Postयू मुम्बा सीजन 2 की विजेता टीम रही थी, लेकिन पिछले कुछ सीजन उनके लिए खास नहीं रहे थे। इस बीच साल की शुरुआत में यू मुंबा ने सुहैल चंडोक को अपना सीईओ बनाया था और अब कोच के तौर पर गुलामरज़ा की टीम में वापसी हुई है। PKL 10 में U Mumba के नए हेड कोच बनने वाले Gholamreza Mazandarani कौन हैं?Kabaddi360@Kabaddi_360The coach one who took U Mumba in PKL Season-6 Playoffs, 𝐆𝐡𝐨𝐥𝐚𝐦𝐫𝐞𝐳𝐚 𝐌𝐚𝐳𝐚𝐧𝐝𝐚𝐫𝐚𝐧𝐢 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞 𝐇𝐞𝐚𝐝 𝐂𝐨𝐚𝐜𝐡 𝐨𝐟 𝐔 𝐌𝐮𝐦𝐛𝐚 𝐚𝐠𝐚𝐢𝐧 𝐟𝐨𝐫 𝐬𝐞𝐚𝐬𝐨𝐧 𝟏𝟎 🤩.....#gholamrezamazandarani #UMumba #Prokabaddi #pklseason10 #Kabaddi360 pic.twitter.com/jraO92XfCo413The coach one who took U Mumba in PKL Season-6 Playoffs, 𝐆𝐡𝐨𝐥𝐚𝐦𝐫𝐞𝐳𝐚 𝐌𝐚𝐳𝐚𝐧𝐝𝐚𝐫𝐚𝐧𝐢 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞 𝐇𝐞𝐚𝐝 𝐂𝐨𝐚𝐜𝐡 𝐨𝐟 𝐔 𝐌𝐮𝐦𝐛𝐚 𝐚𝐠𝐚𝐢𝐧 𝐟𝐨𝐫 𝐬𝐞𝐚𝐬𝐨𝐧 𝟏𝟎 🤩.....#gholamrezamazandarani #UMumba #Prokabaddi #pklseason10 #Kabaddi360 pic.twitter.com/jraO92XfCoगुलामरज़ा मज़नदरानी पहले भी यू मुम्बा के हेड कोच रह चुके हैं। उन्होंने 2018 में (छठे सीजन) में टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभाई, जहां टीम ने ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर फिनिश किया और प्लेऑफ तक का सफर तय किया था।इसके बाद सीजन 7 (2019) में गुलामरज़ा ने तेलुगु टाइटंस को जॉइन किया, लेकिन उनके अंडर टाइटंस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा जो पॉइंट्स टेबल में 11 स्थान पर रहे थे। 5 साल बाद एक बार फिर गुलामरज़ा की टीम में वापसी हुई है और यू मुंबा को उम्मीद होगी वो एक बार फिर जबरदस्त प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे। इस बीच यू मुंबा ने PKL 2023 के लिए अपनी टीम में सुरिंदर सिंह, हैदरअली इकरामी, रिंकू एचसी, शिवांश ठाकुर, प्रणे राणे, शिवम, रुपेश और सचिन को रिटेन किया है। अब देखना होगा कि 8 और 9 सितंबर को होने वाले ऑक्शन में किन प्लेयर्स को खरीदने में कामयाब होती है।