PKL 2023 के लिए यू मुंबा ने अपने कोच का किया ऐलान, दिग्गज की इतने सालों बाद एक बार फिर हुई टीम में वापसी

PKL
PKL 2023 के लिए किसे बनाया यू मुम्बा ने अपना कोच?

PKL 2023: प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के ऑक्शन से पहले कई टीमों ने अपने स्क्वाड में बड़े बदलाव किए हैं। खिलाड़ियों से लेकर टीम ऑफिशियल्स में भी बदलाव होते देखे गए हैं। यू मुंबा ने भी अपने कोच का ऐलान कर दिया है और गुलामरज़ा मज़नदरानी (Gholamreza Mazandarani) को आगामी सीजन के लिए अपना कोच बनाया है।

PKL के 9वें सीजन में अनिल छपराना यू मुंबा के हेड कोच थे और इस बीच युवा टीम के साथ टीम ने काफी प्रभावित किया था। हालांकि वो प्ले-ऑफ में पहुंचने में नाकाम हुए थे। एक सीजन बाद ही मुंबई टीम ने अपना कोच बदल दिया और गुलामरज़ा को यह जिम्मेदारी दी है।

यू मुम्बा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर Mazandarani के वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया,

"हम बहुत उत्साहित हैं। द लायन ऑफ ईरान हमारे साथ वापस आ रहे हैं और PKL के सीजन 10 में यू मुम्बा के हेड कोच होंगे।"

यू मुम्बा सीजन 2 की विजेता टीम रही थी, लेकिन पिछले कुछ सीजन उनके लिए खास नहीं रहे थे। इस बीच साल की शुरुआत में यू मुंबा ने सुहैल चंडोक को अपना सीईओ बनाया था और अब कोच के तौर पर गुलामरज़ा की टीम में वापसी हुई है।

PKL 10 में U Mumba के नए हेड कोच बनने वाले Gholamreza Mazandarani कौन हैं?

गुलामरज़ा मज़नदरानी पहले भी यू मुम्बा के हेड कोच रह चुके हैं। उन्होंने 2018 में (छठे सीजन) में टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभाई, जहां टीम ने ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर फिनिश किया और प्लेऑफ तक का सफर तय किया था।

इसके बाद सीजन 7 (2019) में गुलामरज़ा ने तेलुगु टाइटंस को जॉइन किया, लेकिन उनके अंडर टाइटंस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा जो पॉइंट्स टेबल में 11 स्थान पर रहे थे। 5 साल बाद एक बार फिर गुलामरज़ा की टीम में वापसी हुई है और यू मुंबा को उम्मीद होगी वो एक बार फिर जबरदस्त प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे।

इस बीच यू मुंबा ने PKL 2023 के लिए अपनी टीम में सुरिंदर सिंह, हैदरअली इकरामी, रिंकू एचसी, शिवांश ठाकुर, प्रणे राणे, शिवम, रुपेश और सचिन को रिटेन किया है। अब देखना होगा कि 8 और 9 सितंबर को होने वाले ऑक्शन में किन प्लेयर्स को खरीदने में कामयाब होती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now