PKL 11 Today Matches Live Telecast Details: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में गुरुवार को दो मैच खेले जाने हैं। पहले मैच में यूपी योद्धाज एक्शन में होगी और उनका इरादा जीत की हैट्रिक लगाने का होगा। यूपी के सामने बंगाल वॉरियर्स होंगे जिन्हें पहले ही मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ हार मिल चुकी है। दूसरे मैच में हरियाणा स्टीलर्स और जयपुर की भिड़ंत होगी। जयपुर ने अपने दोनों मैच जीते हैं, तो हरियाणा को पहली जीत की तलाश है।Pro Kabaddi League सीजन 11 में यूपी योद्धाज लगाएगी जीत की हैट्रिक?यूपी योद्धाज ने अब तक खेले दोनों ही मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। खास तौर से बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ उन्हें बड़ी जीत मिली थी। इस मैच में यूपी के रेडर्स और डिफेंडर्स दोनों ने ही कमाल किया था। जिस लय में वो चल रहे हैं उनका इरादा जीत की हैट्रिक लगाने का होगा। हालांकि, बंगाल वॉरियर्स की चुनौती उनके लिए आसान नहीं रहने वाली है। बंगाल की टीम में यूपी के पूर्व कप्तान नितेश कुमार भी हैं और उन्हें यूपी की टीम के बारे में काफी कुछ पता होगा। फज़ल अत्राचली और मनिंदर सिंह का अनुभव भी बंगाल के काफी काम आएगा।बंगाल वॉरियर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवनमनिंदर सिंह, नितिन, मयूर कदम, फज़ल अत्राचली, नितेश कुमार, श्रेयस और प्रणय राने (रेडर)यूपी योद्धाज की संभावित स्टार्टिंग सेवनसुरेंदर गिल, भरत, भवानी राजपूत, साहुल कुमार, सुमित, आशु सिंह, और विवेक।क्या Pro Kabaddi League सीजन-11 में जयपुर की हैट्रिक रोकेगी हरियाणा?जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम गजब की लय में है और ऐसा लग रहा है कि उन्हें रोक पाना काफी मुश्किल होगा। हालांकि, हरियाणा के पास मोहम्मदरेज़ा शादलू के रूप में एक ऐसा डिफेंडर है जो जयपुर को रोकने का काम कर सकता है। अर्जुन देशवाल को अगर रोकने में हरियाणा सफल हो गई तो उनके लिए काम काफी आसान होगा। हरियाणा भी प्रदर्शन सुधारते हुए सीजन की पहली जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी। View this post on Instagram Instagram Postहरियाणा स्टीलर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवनराहुल सेतपाल, विनय, शिवम पटारे, मनिकंदन, मनिकंदन, मोहम्मदरेज़ा शादलू और विशाल।जयपुर पिंक पैंथर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवनअर्जुन देशवाल, सुरजीत सिंह, रेज़ा मीरबघेरी, अभिजीत मलिक, लकी शर्मा, अंकुश राठी और विकास कंडोला।Pro Kabaddi League में आज होने वाले मैचों का लाइव टेलीकास्ट कब, कहां और कैसे देखें ?Pro Kabaddi League में गुरुवार को होने वाले दोनों ही मैचों का लाइव टेलीकास्ट आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और मोबाइल पर हॉटस्टार पर देख सकते हैं। यूपी योद्धाज और बंगाल वॉरियर्स के बीच पहला मुकाबला रात 8 बजे से जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच दूसरा मैच रात 9 बजे से खेला जाएगा।