प्रो कबड्डी लीग (PKL 8) में पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) का प्रदर्शन काफी ज्यादा जबरदस्त रहा। पटना पाइरेट्स ने लीग स्टेज का अंत पहले स्थान पर रहते हुए किया था और उन्होंने फाइनल तक का सफर भी तय किया। हालांकि रोमांचक फाइनल मुकाबले में उन्हें दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) के खिलाफ एक पॉइंट से हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीम से ज्यादा उम्मीद नहीं थी और ऐसे कयास लगाए जा रहे थे बिना परदीप नरवाल के टीम शायद प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी। हालांकि टीम ने जबरदस्त रेडिंग और शानदार डिफेंस के दम पर सभी को गलत साबित किया। अब आठवां सीजन खत्म हो चुका है और पटना पाइरेट्स की नजर जरूर अगले सीजन में खिताबी जीत दर्ज करने पर होगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे खिलाड़ियों के ऊपर नजर डालने वाले हैं जिन्हें पटना पाइरेट्स को रिलीज कर देना चाहिए और जिन्हें उन्हें जरूर रिटेन करना चाहिए। #) PKL 9 के लिए पटना पाइरेट्स को मोनू गोयत को रिलीज कर देना चाहिए View this post on Instagram Instagram Postमोनू गोयत ने PKL 8 की शुरुआत शानदार तरीके से की थी और वो टीम के सबसे प्रमुख रेडर में से एक थे। हालांकि अपनी फॉर्म को जारी नहीं रख पाए और इसी वजह से काफी मैचों में पटना पाइरेट्स ने उन्हें स्टार्टिंग सेवन में मौका ही नहीं दिया। PKL 8 में मोनू गोयत ने 14 मुकाबलों में 2 सुपर 10 की मदद से सिर्फ 93 पॉइंट्स हासिल किए। इसी वजह से अगर उन्हें वो रिलीज कर देते हैं तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए। #) रिटेन करना चाहिए: मोहम्मदरेजा चियानेह View this post on Instagram Instagram PostPKL 8 के बेस्ट डिफेंडर मोहम्मदरेजा चियानेह ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। अपने पहले ही सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने कई दिग्गज रेडर्स के लिए मुश्किल खड़ी की। इस सीजन में चियानेह ने 24 मैचों में 94 पॉइंट्स हासिल किए। 89 पॉइंट्स उन्होंने डिफेंस और 5 रेड करते हुए हासिल किए। इस बीच उन्होंने 10 हाई 5 भी लगाए। पटना पाइरेट्स द्वारा चियानेह को रिलीज करना बड़ी गलती हो सकती है। #) रिलीज करना चाहिए: के सेल्वामनी View this post on Instagram Instagram Postके सेल्वामनी ने वैसे तो अपने PKL करियर में 50 से ऊपर मुकाबले खेले हैं, लेकिन पटना पाइरेट्स के लिए उन्हें PKL 8 में ज्यादा मौके नहीं मिले। उन्होंने सिर्फ तीन मैच खेले हैं और 10 रेड में उनके सिर्फ 4 पॉइंट्स ही थे। पटना की टीम को सेल्वामनी की जरूरत ही नहीं पड़ी और इसी वजह से उन्हें वो अगले सीजन के लिए रिलीज कर सकते हैं। वैसे भी पटना पाइरेट्स के पास सचिन तंवर, गुमान सिंह, मोनू और प्रशांत कुमार राय के रूप में 4 अच्छे रेडर्स हैं। #) रिटेन करना चाहिए: सचिन तंवर View this post on Instagram Instagram Postपटना पाइरेट्स के लिए रेडिंग में सचिन तंवर ने लगातार निरंतरता के साथ प्रदर्शन किया और टीम के अच्छे प्रदर्शन में उनका अहम योगदान था। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 23 मुकाबले खेले, जिसमें उनके 181 पॉइंट्स थे। उन्होंने इस बीच एक हाई 5 और 5 सुपर 10 भी लगाए। पटना पाइरेट्स को उन्हें रिटेन करना चाहिए और आने वाले सीजन में इसी तरह के प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे।